युवा वर्ग को बेहतर प्लेटफार्म देना ही उद्देश्य-दीपक ठाकुर
सनातन सेना धमतरी ने भटगांव में किया पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
सनातन सेना धमतरी ने पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भटगांव में किया जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया।सनातन सेना से दीपक सिंह ठाकुर ने समापन समारोह में क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया ।कार्यक्रम में आयोजन समिति के साथ जिला प्रमुख डाकेश्वर साहू सनातन सेना के साथ जतिन देवांगन, गोपाल साहू, महेश शर्मा, आयुष दीवान, लष्मीकांत, शुभम, नितेश साहू, कान्हा राव, अमित भाई, एवं अन्य साथी भी उपस्थित हुए।सनातन सेना से श्री दीपक ठाकुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे उन्होंने अपने उद्बोधन सभी से कहा कि युवा वर्ग को बेहतर प्लेटफार्म देना ही उनका उद्देश्य है, और समाज के सभी वर्ग के लोग जब एक मंच में खेलते हैं तो जाती धर्म सब कुछ भूलकर एक हो जाते हैं और भारतीयता का भाव और राष्ट्रवाद ,राष्ट्रप्रेम ,राष्ट्रभक्ति की भावना भी जागृत होती है और सब के हृदय से एक ही बात बाहर आती है और वो सिर्फ भारत माता की जय है।