रोटरी व इनरव्हील क्लब ने मनाया डॉक्टर्स व सीए डे, किया गया डॉक्टरों का सम्मान
धमतरी. रोटरी और इनर व्हील क्लब द्वारा स्थानीय टिंबर भवन में डॉक्टर डे एवं सीए का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के प्रबुद्ध डॉक्टरों का सम्मान किया गया। सर्वप्रथम रोटरी सचिव आशीष गोयल ने मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रभात गुप्ता विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सरोज शाह एवं सीए सुरेश गोयल अध्यक्ष अजय गोयल आईपीपी सलज अग्रवाल इनरव्हील अध्यक्ष पायल गोयल सचिव पूनम मित्तल, इनर व्हील आईपीपी श्रुति अग्रवाल प्रोग्राम डायरेक्टर दिपेश मेहता बीजल मेहता को मंच आसीन करवाया।कार्यक्रम के प्रारंभ में विश्व शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया.
अध्यक्षीय उद्बोधन में अजय गोयल ने सभी को डॉक्टर्स डे एवं सीए डे की बधाई दी और बताया कि रोटरी क्लब का गौरवशाली इतिहास रहा है।हम अपना नया सत्र जो कि विश्व स्तर पर 1 जुलाई से शुरू होता है मानव सेवा से शुरुआत करते हैं।इनरव्हील अध्यक्ष पायल गोयल ने सभी को डॉक्टर्स डे एवं सीए डे की बधाई दी।विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सरोज शाह ने दो विधान चंद्र राय की जीवनी पर प्रकाश डाला और सभी को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी.
विशिष्ट अतिथि सीए सुरेश गोयल ने सीए संस्था के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी।मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रभात गुप्ता ने सभी को डॉक्टर्स डे की बधाई दी और डॉक्टर द्वारा की जाने वाली मानव सेवा के संबंध में बताया।सभी उपस्थित डॉक्टर एवं सीए का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया।आभार प्रदर्शन सचिव आशीष गोयल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मेंमुख्य रूप से डॉक्टर प्रभात गुप्ता, डॉ सरोज शाह,डॉक्टर सीए सुरेश गोयल, डॉ मुकेश लुंकड़, डॉक्टर स्वीटी नंदा डॉक्टर पूर्वी अग्रवाल डॉक्टर विकास अग्रवाल डॉक्टर रूपा मित्तल , डॉ राजेश मित्तल, डॉ दिलीप राठौड़, डॉक्टर जेएस खालसा, डॉ विवेक तिग्गा, डॉक्टर उत्कर्ष नंदा, डॉ इकबाल परवेज, डॉ वैभव डेनियल, डॉ सुमित गुप्ता डॉक्टर आराधना गुप्ता, सीए अभिषेक गोयल, सीए श्रवण गोयल, सीए कोमल अग्रवाल, रोटेरियन अमित जायसवाल सलज अग्रवाल, मदन मोहन खंडेलवाल बी एल जैन, आरके साहू महेश महावर नंदन दोषी अशरफ रोकडिया सुनील अग्रवाल अंकित अग्रवाल अंकुर गोयल नरेश अग्रवाल मनीष मित्तल सचिन खंडेलवाल ऋषि लुनावत दिलीप सिन्हा अजीत खंडेलवाल अभिषेक गोयल इनरव्हील क्लब से श्रीमती जागृति दोषी हेमल दोषी बबीता गोयल माला महावर मनीषा जायसवाल पिंकी खंडेलवाल ऋतु लुनावत दिशा महावर, अनीता मित्तल, मनीषा शाह, हमीदा रोकडिया पल्लवी जायसवाल सरिता अग्रवाल अनुनंदा, इला मेहता, ओम लता राठी रमा अग्रवाल सविता अग्रवाल आदि उपस्थित थे।