सब्सिडी वाले सभी गैस उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक ई केवायसी कराना अनिवार्य
उपभोक्ताओं की ई केवायसी में घटी रुचि, असुविधा से बचने जल्द केवायसी कराने की जा रही अपील
धमतरी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी आयल कंपनियों द्वारा एलपीजी उपभोक्ताओं का ई केवायसी कार्य कराया जा रहा है। शुरुआत में 31 दिसम्बर 2023 तक ई केवायसी का समय निर्धारित किया गया था। जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2024 तक किया गया है। शुरुआत में ई केवायसी कराने कराने उपभोक्ताओं ने काफी रुचि दिखाई। गैस एंजेसियों में कतारबद्ध होकर घंटो इंतजार के बाद केवायसी कराते रहे लेकिन धीरे-धीरे उपभोक्ताओं में ई केवायसी को लेकर रुचि घटने लगी है। अभी तक आधे से ज्यादा गैस उपभोक्ताओं द्वारा ई केवायसी नहीं कराया गया है। जबकि मात्र 21 दिन ही केवायसी की अंतिम तिथि को शेष रह गया है। बता दे कि कार्यालीन समय में उपभोक्ता गैस एंजेसी में उपस्थित होकर ई केवायसी करा सकते है। इसके लिए कनेक्शनधारी को स्वयं उपस्थित होना होगा। उनके अंगूठे के बायोमेट्रिक से ई केवायसी सम्पन्न होगा। इसके लिए उपभोक्ता को गैस उपभोक्ता कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी लाना होगा। ऐसे में जल्द से जल्द सभी उपभोक्ता ई केवायसी कराकर असुविधा से बचने की अपील गैस एजेंसी संचालकों द्वारा की जा रही है। बता दे कि ई केवायसी उज्वल्ला योजना अन्तर्गत गैस कनेक्शनधारियों एवं सामान्य घरेलु गैस कनेक्शनधारियों जिन्हें सब्सिडी मिलती है उनके लिए है। उल्लेखनीय है कि धमतरी शहर में 4 एलपीजी डीलर है जिनमें लगभग 80 से 85 हजार उपभोक्ता है। इसी प्रकार जिले में 14 डीलर है जिनमें 1 लाख 50 हजार से अधिक उपभोक्ता है। इनमें अधिकांश घरेलु उपभोक्ता है।