पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने आयुक्त को शहर की बी.टी. सड़कों को सीलकोड के माध्यम से व्यवस्थित करने दिया सुझाव
धमतरी। शहर के मुख्य डामरीकृत मार्गों मेंं हुए बड़े-बड़े गड्ढे के कारण आम जनमानस को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी समस्या से निजात दिलाने के सुझाव हेतु नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा एवं पार्षद अज्जू देश लहरे ने निगम कमिश्नर प्रिया गोयल से सौजन्य भेट की। ग़ौरतलब है कि विष्णु देव साय की प्रदेश सरकार ने नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के माध्यम से भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा की अनुशंसा पर 6 करोड रुपए की जो राशि स्वीकृत होकर निविदाएं निकल गए थे उसमें से न्यूनतम दर वाले निविदाओं की बची हुई राशि से सदर बाजार, इतवारी बाजार से म्युनिसिपल स्कूल चौक, शिव चौक से विमल टॉकीज तथा मठ मंदिर चौक से रत्न बांधा चौक तक की सड़कों को बट सड़क के सबसे ऊपर लेयर सील कोड के माध्यम से गड्ढों को भरकर व्यवस्थित किया जा सकता है जिससे आम जनता को सुविधा होगी।