स्वदेश में प्याऊ खुलवाकर पति की स्मृति को जीवंत रखतीं हैं अमेरिका निवासी सूर्या बेन शेठ
रत्नाबांधा रोड में पी. डब्लू. डी. ऑफिस के सामने शीतल जल के प्याऊ का शुभारंभ
धमतरी। अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में निवासरत महाराष्ट्र के अमरावती की मूल निवासी श्रीमती सूर्या बेन शेठ ने अपने पति स्व. मनहर भाई शेठ की तृतीय पुण्यतिथि पर धमतरी शहर के राहगीरों को गर्मी से राहत देने के लिए, सार्थक टीम धमतरी के माध्यम से शीतल जल के एक प्याऊ की व्यवस्था करवाई। गौरतलब है कि, सूर्या बेन के द्वारा 2022 में स्व . शेठ की प्रथम पुण्यतिथि पर प्याऊ खुलवाने के साथ, सार्थक स्कूल के 50 मानसिक दिव्यांग बच्चों को भोजन करवाया गया था। श्रीमती शेठ ने परमार्थ का यह काम अपनी लॉस एंजिल्स की मित्र एवं छत्तीसगढ़ के धमतरी की मूल निवासी श्रीमती कृष्णा बेन वलिया के सुझाव पर किया। पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाउस के सामने, रत्नाबांधा रोड धमतरी में निर्मित इस प्याऊ का उद्घाटन बिपिन दोशी रसीला बेन दोशी, अरविंद दोशी ने किया। उसके पश्चात श्रीमती पायल खंडेलवाल धनश्री जोशी, राधिका जोशी ,सरिता दोशी ने राहगीरों को ठंडा पानी पिलाया।
सार्थक टीम की संयोजक डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि, सार्थक टीम के द्वारा विगत 19 वर्षों से शहर के एक या दो स्थानों में प्याऊ खोलकर ठंडे पानी की सेवा दी जाती है। इसी तारतम्य में पिछले तीन वर्षों से रत्नाबांधा रोड में इसी स्थान पर स्व. मनहर भाई की पुण्यतिथि पर, उनकी पत्नी सूर्या बेन शेठ और उनके बेटे केतन शेठ के सौजन्य से प्याऊ हेतु सहयोग दिया जा रहा है। इसके अलावा उनके द्वारा धमतरी की पढऩे वाली 3 मेधावी बेटियों को 3 वर्षों तक पढ़ाई में स्नातक होने तक पूर्ण मदद भी की गई है। श्रीमती रसीला बेन ने यह जानकारी दी कि, प्रतिवर्ष लगने वाले इस प्याऊ में ठंडे पानी के साथ साथ, बढ़ती हुई गर्मी में मठा, आम पना और शरबत आदि पिलाकर भी मुसाफिरों को राहत प्रदान किया जाता है।