एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने ली कुरूद विधानसभा कार्यकारणी की बैठक
धमतरी. कुरुद एनएसयूआई की विधानसभा कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया. कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर संगठन को गति प्रदान करने और नई ऊर्जा का संचार करने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने शिरकत की.एनएसयूआई की कार्यकारिणी बैठक में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर पर प्रत्येक कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाने पर मंथन किया गया. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनावों का ध्यान रखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करने तथा पार्टी के प्रत्येक सदस्य को और अधिक सक्रिय बनाने पर जोर दिया गया.
एनएसयूआई कुरूद विधानसभा कार्यकारिणी समिति की इस बैठक मे देवब्रत साहू ,डुमेश साहू ,योगेश साहू ,तुकेष साहू ,लोकेश साहू ,प्रभात साहू ,विजेंद्र रामटेके ,पुनाराम साहू ,रोहित जगत ,पुष्पेंद्र साहू ,शेखर साहू ,योगेश निर्मलकर ,योगिराज चंद्राकर ,देवेंद्र सिन्हा ,पुष्पा ,हरषु निर्मलकर ,दीपांशु साहू समेत कई सदस्य मौजूद रहे.