छत्तीसगढ़ सरकार की क्रांतिकारी योजनाओं से टुटा गरीबी का कुचक्र – विपिन साहू
धमतरी. दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने कहा कि जब से प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी हैं तब से छत्तीसगढ़ में विकास का नया दौर शुरू हुआ हैं हमारी सरकार प्रदेश में बहुत से जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जनता को सीधा लाभ अर्जित करवाने हेतु योजनाए संचालित कर रही हैं जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलता नज़र आ रहा हैं बीते दिनों नीति आयोग की जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में संचालित न्याय योजना ने नया इतिहास रचा हैं, 40 लाख लोग बहुआयामी गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं जो एक ऐतिहासिक सकारात्मक परिवर्तन हैं मुख्यमंत्री प्रदेश में हर घर में सुख और समृधि की कामना के साथ पौने पाँच साल से जनता की सेवा में जुटे हैं सरकार की नवाचारी न्याय योजनाओं से छत्तीसगढ़ को विकास की नई बुलंदी तक ले जाने का काम किया हैं ऐसे कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश आज गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकालने की और हैं जब राज्य की स्थापना हुई, तो उस समय गरीबी और पलायन की असहनीय पीड़ा से छत्तीसगढ़ महतारी कराह रही थी हर तरफ़ किसानों और गरीबों का शोषण था मजदूरों को उनकी मेहनत का वाजिब मूल्य नहीं मिल पाता था और किसान अपनी उपज की लागत तक निकालने में सक्षम नहीं थे परंतु आज स्थित बदली हैं प्रदेश का हर वर्ग कांग्रेस सरकार से खुश हैं और निश्चित ही आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता अपना प्यार व आशीर्वाद अपने बहुमुल्य मत के माध्यम से कांग्रेस पार्टी को देगी.