क्रिकेट जैसे खेलों की चकाचौंध छोड़कर पारंपरिक खेल कबड्डी को चुनने वाले है बधाई के पात्र – आनंद पवार
बल और बुद्धि के समायोजन का बेहतरीन उदाहरण है कबड्डी- कविता योगेश बाबर
सामूहिक आयोजन देखकर खुश होते है पितृ- बृजेश जगताप
धमतरी। ग्राम पुरी और अंगारा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें युवा नेता आनंद पवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,अंगारा में जनपद सदस्य बृजेश जगताप ने अध्यक्षता, जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेश बाबर विशिष्ट अतिथि रहे वहीं पुरी के कार्यक्रम की अध्यक्षता पुसउ निर्मलकर ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में तुषार जैस, सुखदेव नेताम,चमन साहू,चोवा राम ध्रुव गणेश्वर यादव,भीखम साहू,प्रेमलाल साहू उपस्थित रहे। कविता योगेश बाबर ने कहा कि कबड्डी का खेल शरीर और दिमाग दोनों के समायोजन का एक बेहतरीन उदाहरण है इसमें बल और बुद्धि दोनों की बराबर आवश्यकता होती है,इसे खेलने वाले लोग शारीरिक और मानसिक दोनों से ही तेज होते है। जनपद सदस्य बृजेश जगताप ने कहा कि अभी पितृ पक्ष का समय चल रहा है,शास्त्रों के अनुसार इन 16 दिनों में हमारे पूर्वज इस धरती पर वापस आते है और हमें देखते है,मुझे पूरा विश्वास है कि आपके गांव में सामूहिक रूप से किये जा रहे इस आयोजन की भव्यता और एकजुटता को देखकर वे बेहद प्रसन्न होंगे और सबको आशीर्वाद देंगे। युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि आज कल के दौर में जहाँ क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों को सबसे लोकप्रियता हासिल है, ऐसे समय में कबड्डी जैसे खेल को चुनना एक चुनौती जैसे है और इस चुनौती को स्वीकार करने वाले सभी खिलाडिय़ों को मैं बधाई देना चाहता हूँ कि उन्होंने चकाचौंध भरे खेल को छोड़कर हमारे इस पारंम्परिक खेल को चुना साथ ही हमारे आयोजनकर्ता भी बधाई के पात्र है। इस कार्यक्रम में लोकेश्वर ध्रुव, डोमन साहू,टिकेश्वर ध्रुव, नीतीश कुमार,लेखराज साहू,योगेश,डिकेश,मोहित,नीलूराम साहू,तोरण पटेल,हेमंत साहू,हुमेश्वर, यशवंत,भोमेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।