Uncategorized
शिव महापुराण कथा श्रवण करने पहुंचे गणमान्य नागरिक
बोल बम सेवा समिति की ओर से भानू चन्द्राकर ने पं. प्रदीप मिश्रा को किया कांवर भेंट
धमतरी। धमतरी जिले के काँटाकुर्रीडीह (कुकरेल) में अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले द्वारा कथा श्रवण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर भानु चन्द्राकर, अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति कुरूद, पं. राजेश शर्मा, समाजसेवी महेन्द्र खण्डेलवाल, प्रकाश शर्मा, कुमार रणसिंह, विकास शर्मा, सुबोध राठी सहित अन्य धर्मप्रेमियों ने कथा श्रवण कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर बोल बम सेवा समिति की ओर से भानु चन्द्राकर ने पं. प्रदीप मिश्रा को कांवर भेंट किया। साथ ही उपस्थित मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशिल्या देवी साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम सहित आयोजक समिति का कथा स्थल में आभार जताया।