Uncategorized

निगम द्वारा विंध्यवासिनी मंदिर परिसर सहित आसपास चलाया गया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता के प्रति नागरिकों को किया जा रहा है जागरूक

जनप्रतिनिधियों सहित शहर के गणमान्य नागरिको ने बढ़ चढ़कर श्रमदान में हिस्सा लिया
धमतरी। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर के जनप्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिकों नें विंध्यवासिनी मंदिर (बिलाई माता)परिसर के आसपास एवं विध्यवासिनी वार्ड में सफाई एवं श्रमदान कर नगर को स्वच्छ बनाए रखने शपथ लिया। मंदिर परिसर एवं आसपास की स्वच्छता एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल है, जिसका उद्देश्य न केवल सार्वजनिक स्थलों की सफाई करना है,बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है। मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य धार्मिक स्थलों को साफ-सुथरा बनाना और श्रद्धालुओं को एक सुंदर वातावरण प्रदान करना है। सभी जनप्रतिनिधि ने सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उन्होने यह बताया गया कि स्वच्छता केवल कार्य नहीं,बल्कि एक संस्कृति है। सफाई कार्यअभियान में मंदिर के चारों ओर के क्षेत्र को साफ किया गया। कचरे के ढेर,प्लास्टिक की थैलियाँ और अन्य अवशिष्ट सामग्री को एकत्रित किया गया। सभी ने मिलकर मेहनत की, जिससे परिसर की स्थिति में सुधार दिखने लगा।यहाँ पर भी विशेष ध्यान दिया गया कि पवित्र स्थान की सफाई सही तरीके से किया गया.

आसपास के क्षेत्रों की सफाई सिर्फ मंदिर परिसर ही नहीं, बल्कि उसके आसपास के सार्वजनिक स्थानों की भी सफाई की गई। सड़क किनारे बिखरे हुए कचरे को उठाया गया। इस दौरान, स्थानीय निवासियों को भी सफाई के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर पार्षद धनीराम सोनकर,अज्जू देशलहरे,शशि पवार,कविंद्र जैन,बिथिका विश्वास,रोहिताश मिश्रा,अखिलेश सोनकर,केवल साहू, कैलाश सोनकर,अनिता सोनकर, नीरज जगताप, भागवत यादव,विजय यादव, चंद्रकला पटेल एवं स्वास्थ्य अधिकारी मो. शेर खान, चंद्रप्रकाश साहू,विश्वनाथ निर्मलकर,सुपरवाइजर धनेश सिन्हा,मुकेश साहू,राजेन्द्र नाग, जिनेन्द्र मार्कण्डेय,सुनील रजक, गिरवर सिन्हा,शेष नारायण पटेल,शकील अहमद,दीपक पद्मवार,टेकराम साहू,देवनाथ साहू,राजू सोनी,नोहर साहू, बिशेषर, वीरेंद्र साहू, सुभाष साहू, प्रफफुल नायक,अनिल नायक,रामपुर मणिकंचन एवं विंध्यवासिनी मणिकंचन केंद्र की सुपरवाइजर पिंकी यादव,संगीता बारले,स्वच्छता दीदीया सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!