सिहावा रोड में अवैध पार्किंग व बेहतरतीब ठेलो से बढ़ी आवागमन की समस्या – महेश जसूजा
व्यापारियों का व्यापार हो रहा प्रभावित, बढ़ी दुर्घटना की आंशका
धमतरी। छग चेम्बर आफ कामर्स एडं इंडस्ट्रीज के धमतरी अध्यक्ष महेश जसूजा ने कहा कि सिहावा रोड अवैध पार्किंग का अड्डा बन गया है जिसके कारण आवागमन व व्यापार में लोगों को परेशानी होती है अवैध पार्किंग से जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है जो दुर्घटनाओं का कारण बनता है। विशेष कर महालक्ष्मी कालोनी से, शांति कॉलोनी चौक में सिहावा रोड से एफ.सी.आई छत्तीसगढ़ धर्मकांटा तक कई जगह ठेले वालो के अवैध कब्जे में है जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है, लेकिन विडम्बना है कि इस मार्ग पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही हो रही है। पूर्व मे शांति कॉलोनी चौक में भी कई ठेले वालो द्वारा सड़क पर बेहतरतीब तरीके से ठेला लगाया जाता है। लेकिन कार्यवाही नही होती इस जगह एक्सीडेंट की अत्यधिक आशंका बनी रहती है। प्रशासन को पूर्व में भी सूचना दे गई है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में कोई गंभीर हादसा हुआ तो इसकी जवाबदारी पुलिस व प्रशासन की होगी।