विधायक अजय चंद्राकर के विकास कार्यो का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे है कांग्रेसी – भाजपा
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के अथक प्रयास और विकास कार्य जनसेवा की तत्परता से वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में स्वीकृत हुए विकास कार्यों में से कुरूद विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़को के निर्माण का श्रेय लेने वाले कांग्रेसियों की कड़ी निन्दा करते हुए वरिष्ठ भाजपाई से लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तक ने कांग्रेस के नेताओ से इसका प्रमाण मांगते हुए इन पांच सालो की कांग्रेस सरकार में इन तथाकथित कांग्रेसी नेताओं ने क्या कार्य क्या योजना तैयार की है। पहले उसे बताए कहते हुए सवालों के कटघरे मे खड़ा किया। विदित हो कि कुरूद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के बजट में स्वीकृत कराए करोड़ो रुपए के सड़क निर्माण, चौड़ीकरण सहित पुल पुलिया का निर्माण जिसमें चर्रा से नवागांव, गाड़ाडीह से नारी और कोलयारी से जोरातराई तीन अलग अलग दिशाओं के 1 दर्जन गांव के आवागमन की सुविधा सुधरेगी। वित्तीय वर्ष 2023- 24 के बजट में कुरूद की ग्राम पंचायत चर्रा- कातलबोड़ – झुरानवागांव मार्ग की 8.80 किमी सड़क के निर्माण कार्य में चौड़ीकरण मजबूतीकरण पुल पुलिया निर्माण सहित।गाड़ाडीह से परखंदा – गुदगुदा – नारी मार्ग के चौड़ीकरण – मजबूतीकरण निर्माण कार्य जिसमे 12.20 किमी की सड़क बनेगी। इसी तरह से कोलियारी से खरेंगा -दोनर – जोरातराई मार्ग निर्माण कार्य शामिल हैं।
ढाई दशक से बहा रहे हैं अजय विकास की धारा -मालकराम
वरिष्ठ भाजपा नेता मालकराम साहू ने कहा कि हमारे नेता और कुरूद विधानसभा के कुशल नेतृत्व कर्ता अजय चंद्राकर कुरुद क्षेत्र की सेवा करते हुए ढाई दशक से कुरूद में विकास की अविरल धारा बहा रहे हैं। और उसके पहले या उसके बाद कांग्रेस ने कुरुद क्षेत्र के लिए क्या किया किस विकास कार्य को लाए है क्या योजनाएं बनाई हैं । यह सभी को नजर आता है ऐसे में ऐसे में झूठा श्रेय लेकर कांग्रेसी ओछी राजनीति ना करें।
बीते चार वर्षो में कराएं गए एक विकास कार्य बताएं -रविकांत
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर नें कांग्रेस नेत्री के बयान को कुतर्क और हास्यास्पद करार दिया है। उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय बनी सड़कों और वर्तमान स्वीकृत सड़कों का आंकड़ा पेश करते हुए कांग्रस को घेरा है। श्री चंद्राकर ने हैरानी जताते हुए कहा कि चार वर्ष में निर्माण का एक काम खुद नहीं कर पाए हैं और तुलना विधायक के कार्यकाल के 25 साल से कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने आज प्रदेश को 2003 वाली स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।
नशे का अवैध कारोबार और बेरोजगारी बढ़ी -अनुराग
भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर ने कहा कि कुरूद नगर एवं क्षेत्र में कांग्रेसियों ने इन पांच वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं किया है बल्कि उल्टे क्षेत्र में अवेद्य नशे का कारोबार बढ़ा है और पढ़े लिखे युवाओ को ना हीं रोजगारपरक शिक्षा मिल रही है और ना ही रोजगार के अवसर। जिससे बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है। ऐसे में कुरूद के कांग्रेसी विकास का झूठा श्रेय लेने की कोशिश ना करें।
झूठा श्रेय लेने के बजाय प्रमाण के साथ बात करे कांग्रेसी -कमलेश
भारतीय जनता पार्टी कुरूद सोसल मीडिया प्रभारी कमलेश चंद्राकर ने कागजी दस्तावेजों के साथ वीडियो जारी करते हुए कहा कि कुरुद क्षेत्र के लोग ही नहीं वरन पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश जानता है कि विधायक अजय चंद्राकर अपने क्षेत्र के विकास के प्रति कितने तत्पर और सजग रहते हैं। और यह जो सड़के स्वीकृति गई है जिसका श्रेय तथाकथित कांग्रेसी लेकर के लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं ।वह यह बताएं कि इन 5 सालों की सरकार में उन्होंने कुरूद के अस्पताल के लिए, शिक्षा के लिए ,कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए , अवैध नशे के कारोबार को रोकने के लिए अथवा फूड पार्क में लोगों को रोजगार दिलाने के लिए क्या कोई कार्य किया है।