Uncategorized
इनरव्हील क्लब द्वारा हटकेशर स्कूल में बच्चों को किया गया फल वितरित किया,कामकाजी महिलाओ का किया सम्मान
इनरव्हील क्लब धमतरी द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला हटकेशर में बच्चों को न्यूट्रीशन फूड संतरा ,चना ,केला, पापकन आदि फल वितरित किया गया है एवं अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में टीचरों को उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं खाना बनाने वाली लेडिस एवं पार्लर का काम करने वाली लेडिस जो अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर रही है उन सभी को महिला दिवस पर सम्मानित किया गया प्रोग्राम में इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमती पायल गोयल एवं सचिव पूनम मित्तल के साथ इनर व्हील मेंबर मनीष शाह रश्मि जागृति दोषी माया खंडेलवाल राखी बिजल मेहता प्रिया पंजवानी माला महावर आदि उपस्थित थे.