बारिश से बेघर हुए देवार बस्ती वासियों को डॉ. रावत परिवार ने दिया दाल, चावल
जरुरतमंदो की मद्द व सेवाभावना के लिए महापौर ने जताया रावत परिवार का आभार
स्टेशनपारा के झोपडिय़ों में पानी घुस जाने से देवार परिवारों को किया गया पुरानी मंडी में शिफ्ट
धमतरी। पिछले कई दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है। जिससे कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं स्टेशन पारा में रहने वाले देवार बस्ती की झोपडिय़ों में भी पानी घुस जाने से वे बेघर हो गए। ऐसे में आनन-फानन में निगम द्वारा प्रभावित देवार परिवारों को पुरानी मंडी में शिफ्ट किया है। इनके पास खाने के लिए राशन व अन्य आवश्यक सामाग्री की कमी है। महापौर विजय देवांगन की अपील पर डॉ. एके रावत का परिवार प्रभावित देवार परिवारों की सहायता कर आगे आया है। कल डॉ. ए के रावत के पुत्र डॉ. आदित्य रावत ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पुरानी मंडी पहुंचकर देवार परिवार से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावित देवार परिवारों को दाल, चावल दिया। साथ ही स्कूल में बढऩे वाले बच्चों को जूता, चप्पल नहीं होने की जानकारी लगने पर उन्हें प्रदान करने की बात कही है। महापौर ने इस सहायता के लिए डॉ. रावत परिवार के प्रति अभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आपदा के समय में डाक्टर रावत परिवार सामने आया। बारिश के कारण देवार परिवार के लोगों के पास काम भी नहीं है। ऐसे समय में उनके समक्ष रोजी-रोटी की नौबत आई है। इस दौरान महापौर सहित पार्षद चोवाराम वर्मा, अवैश हाशमी, संजय डागौर आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि रावत परिवार शुरु से सेवाभावी कार्यो में अग्रणी रहा है। पूर्व में कोरोना काल व अन्य अवसरों पर जरुरतमंदो की मद्द की गई है।