कुरूद विधानसभा में कई कार्यो को मिली स्वीकृति, विकास की बढ़ेगी गति
नवीन दुग्ध शीतलीकरण केन्द्र की होगी स्थापना, भखारा और कुरूद के कॉलेजों का होगा उन्नयन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। विधायक अजय चंद्राकर की अनुशंसा पर कुरूद विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यो की स्वीकृति मिली है जिससे क्षेत्र में विकास की गति और बढ़ेगी। श्री चन्द्राकर के प्रयासों से पशुपालन विभाग 2.95 करोड़, स्कूल शिक्षा विभाग 1.43 करोड़ और उच्च शिक्षा विभाग 2.50 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है। कुरूद विधानसभा क्षेत्र को 6.88 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली है। कुरूद नगर पंचायत में नवीन शासकीय बीएड कॉलेज और बीए एलएलबी पंचवर्षीय नवीन शासकीय कॉलेज में होना उच्च शिक्षा के विकास को दर्शाता है। कुरूद विधानसभा क्षेत्र को अनुपूरक बजट वित्तीय वर्ष-2024-25 में लगभग 7करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली। जिसमे कुरूद में नवीन दुग्ध शीतलीकरण केन्द्र की स्थापना के लिए मिल्क कूलर इकाई, मिल्क टैंकर वाहन एवं अधोसंरचना कार्य 295 लाख रुपए के होंगे। 4 प्राथमिक शाला का पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन कार्य भी शामिल है। उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा अनुपूरक बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 में 250 लाख के विभिन्न कार्यों को स्वीकृत किया गया है। सिर्री में नवीन शासकीय कॉलेज की स्थापना भी शामिल है। वहीं गुरु घासीदास पीजी कॉलेज कुरूद, महर्षि वेदव्यास शासकीय पीजी कॉलेज भखारा के उन्नयन के लिए 50 लाख का प्रावधान किया गया है।
विकास कार्यो की स्वीकृति मिलने पर विधायक अजय चंद्राकर का आभार क्षेत्रवासियों ने जताया है। जिनमें श्याम साहू, झगेश्वर ध्रुव, मालकराम साहु, कुलेश्वर चंद्राकर, झगेश्वर ध्रुव, पुष्पेंद्र साहू, आनंद यदु, रामस्वरूप साहू, दुर्गेश यादव, सनत कुमार, लोकेश साहू, संतोष सोनी गौकरण साहू, व्यापारी संघ से विकास चंद्राकर महेश केला लाला राम चंद्राकर, सितेश सिन्हा, मनोज केला साकेत अग्रवाल, यतीश चंद्राकर अधिवक्ता संघ संरक्षक एलपी गोस्वामी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मुकेश साहू नरेन्द्र डिंगरे श्याम शंकर चंद्राकर लक्ष्मीकांत दिर्वेदी भूतपूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिन्हा धीरज चंद्राकर, लोकेश्वर ग्वाल, भूपेंद्र चंद्राकर, जनभागीदारी अध्यक्ष भोजराज चंद्राकर, भीमदेव साहू, हरख जैन, निरंजन सिन्हा पूर्व नपं अध्यक्ष, ज्योति भानू चंद्राकर पूर्व नपं अध्यक्ष, रविकान्त चंद्राकर, खिलेन्द्र चंद्राकर, प्रभात बैस, पूजा यादव, कृष्णकान्त साहू, संजय चंद्राकर, टिकेश जागृति साहू, जीवन साहू, सत्यप्रकाश सिन्हा, विक्रम बंजारे, प्रवीण केला, प्रमोद शर्मा देवेन्द्र साहू, कमलेश चंद्राकर, आदि शामिल है।