आयुष्मान आरोग्य मंदिर आमदी में हुई जीवन दीप समिति की बैठक
नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला की उपस्थिति में बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई बिंदुवार चर्चा
आयुष्मान आरोग्य मंदिर (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) आमदी में जीवन दीप समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें जीवन दीप समिति के साधारण सभा के अध्यक्ष हेमंत माला की अध्यक्षता में तथा विभाग से आये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्रीमति डॉ. ए. जे. खान एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमति श्वेता परमार की उपस्थिति में विभिन्न विषयों पर चर्चा तथा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।बैठक में विभिन्न विषयों पर बिंदुवार चर्चा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मेन गेट में स्टील स्लाईडर गेट, गाड़ी पार्किंग हेतु शेड निर्माण, आकर्षक प्रवेश द्वार, गार्डन हेतु ग्रीन ग्रास के रूप में विकसित करने, सुरक्षा की दृष्टि से बाऊण्ड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाने, सोलर लाईट की व्यवस्था, डिलीवरी रूम एवं फार्मेसी को माड्यूलर रूम में परिवर्तन करने तथा अस्पताल के परिसर के शेष छुटे हुए भाग का कांकीटीकरण, योगापटल आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर अनुमोदन किया गया। अस्पताल के 24×7 संचालन के लिए मानव संसाधन उपलब्ध कराने एवं स्टॉक पोजिशन की जानकारी ली गई। इसके पश्चात् अस्पताल के वार्ड रूम एवं स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल पूछकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई। अस्पताल की साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य सुविधा पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। साथ ही संस्था प्रमुख डॉ. के. के. साहू द्वारा वित्तीय जानकारी उपलब्ध कराते हुए अस्पताल के सुदृढीकरण एवं सौंदर्याकरण के लिए आवेदन माननीय अध्यक्ष हेमंत माला को दिया गया।बैठक में नगर पंचायत आमदी के उपाध्यक्ष तेजराम साहू, नगर पंचायत आमदी के इंजीनियर डिगेश्वर साहू, महामंत्री कोमल यादव , वार्ड पार्षद श्रीमति अनीता ध्रुव, जीवन दीप समिति के समस्तगण श्रीमति गोदावरी साहू, श्रीमति पुष्पा साहू तथा अस्पताल के समस्त स्टॉफ की उपस्थिति रही.