Uncategorized
चेंबर ने व्यापारी भाइयों को किया सचेत
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष महेश जसूजा ने अपने सभी व्यापारी संगठनों जिसमे औषधि संगठन किराना संगठन ,मनिहारी संगठन ,आटो पार्ट्स संगठन तथा अन्य सभी संगठनों और व्यापारी भाइयों को सचेत करते हुए कहा है कि बिना डॉक्टर के पर्चे के नींद या खांसी,या नशे की कोई भी औषधि हमे नही देनी है, अन्य सभी संगठनों से आव्हान किया है की बॉनफीक्स ना बेचे क्योंकि इसका गलत उपयोग प्रारंभ हो गया है और लोग नशा कर के नशे में इतने धुत हो जाते है की युवा अपने मां बाप और अपने आप को ब्लेड से मार देते है ,। और इसका खामियाजा हमारे कई व्यापारी भी भुगत चेक है
हम सभी व्यापारी भाई है व्यापार करते है तो अपनी इज्जत के लिए इसलिए इन चीजों की बिक्री न करे।