10 अगस्त तक जारी जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में सुनी जा रही आम नागरिकों की समस्या
आज निगम कार्यालय पार्किंग में लगा शिविर
धमतरी/ नगर पालिक निगम क्षेत्र में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक “जनसमस्या निवारण पखवाड़ा” का आयोजन किया गया है। इसमें नगरवासी इस शिविर में तिथि व वार्डवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चयनित स्थान पर जाकर अपनी समस्या के निवारण के लिए आवेदन कर सकते हैं, आज दिनांक 3 अगस्त 2024 को निगम कार्यालय पार्किंग स्थल में पोस्ट ऑफिस वार्ड,सदर उत्तर वार्ड का शिविर लगाया गया.
जन समस्या निवारण शिविर के अंतर्गत आज 104 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें मौके पर 40 आवेदनों का निराकरण हुआ,शेष 64 मांगों/एंव शिकायत को जांच कर निराकरण किया जाएगा।
आगामी शिविर दिनांक 05/08/24 मराठा मंगल भवन सदर दक्षिण वार्ड,मराठा पारा बांसपारा वार्ड,
06/8/24 एकलव्य खेल परिषद मैदान रामपुर वार्ड,महिमा सागर, महात्मा गांधी,गोकुलपुर,
07/08/24 इंदौर स्टेडियम भवन रामसागर पारा वार्ड,डां.अंबेडकर वार्ड,नयापारा वार्ड,
08/08/24 हरदिया साहू समाज भवन डाक बंगला वार्ड,स्वामी विवेकानंद वार्ड,
09/08/24 बाबा बालक दास समाज भवन सोरिद,जोधपुर वार्ड,
10/08/24 नगर निगम हाई(म्युनिसिपल) स्कूल.रिसाई पारा पूर्व वार्ड,टिकरापारा वार्ड, रिसाई पारा पश्चिम वार्ड,का लगाया जायेगा।