मुख्यमंत्री साय का धमतरी दौरा सिर्फ इवेंट बाजी विकास के नाम पर पकड़ाया झुनझुना-कांग्रेस
भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में स्वीकृत कंडेल कॉलेज भवन की मिली पुनः स्वीकृति
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के धमतरी आगमन को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने सिर्फ इवेंट बाजी बताया। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा हमेशा ही विकास कार्य का झूठा दम्भ भरा जाता है जो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के धमतरी आगमन पर उनके द्वारा की गई विकास कार्यों की घोषणा से साबित हो जाता है. की विकास एक जुमला के अलावा कुछ भी नहीं है. पूर्ववर्ती भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार के उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा पत्र क्रमांक एफ 3-28/2022/38-1 के द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय कंडेल भवन की स्वीकृति प्रदान की गई थी. परंतु राजनीतिक दुर्भावनावश प्रदेश में सरकार बदलते ही भाजपा की साय सरकार के द्वारा कंडेल महाविद्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति को निरस्त कर दिया गया. और आज उन्ही भवन की स्वीकृति की घोषणा कर झूठी वह वाही लूटने का प्रयास मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा किया जा रहा है। भाजपा स्थानीय नेताओं के कई मिन्नतो बाद तीन बार कार्यक्रम स्थगित करने के बाद धमतरी पहुंचे मुख्यमंत्री से उनके पार्टी के नेताओं को क्षेत्र के विकास के लिए अनेक उम्मीदें थी भाजपा की स्थानीय नेता लगातार मेडिकल कॉलेज, हाईटेक बस स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर, इंजीनियरिंग कॉलेज, बीएड कॉलेज सहित अनेक विकास कार्यों की स्वीकृति दिलाने की दम्भ भरते नजर आ रहे थे. लेकिन धमतरी वासियो को कुछ नहीं मिला। और ना ही धमतरी की जनता को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से विकास कार्यों की अपेक्षा थी. कांग्रेसी नेताओं ने आगे कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा शहरी सीमा के चारों ओर सड़क चौड़ीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिन्हें भाजपा सरकार के द्वारा निरस्त करने का कार्य किया गया। लोकलुभावन घोषणा करके सत्ता हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहीं है इससे धमतरी सहित पूरे प्रदेश की जनता वाकिफ थी. आज विकास के नाम पर झूठा श्रेय लेने की राजनीति से भी धमतरी की जनता अवगत हो चुकी है।