मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की धमतरी में नालंदा परिसर का निर्माण, कण्डेल में शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण, शासकीय महाविद्यालय धमतरी में विधि विभाग के लिए भवन निर्माण की घोषणा
स्वामित्व कार्ड वितरण के लिए दी बधाई एवं शुभकामनाएं
विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को दिया जा रहा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत्-प्रतिशत लाभ-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
धमतरी 08 जनवरी 2025/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज अपने धमतरी प्रवास के दौरान स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज आपके जिले में 268 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किए हैं, इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि इससे धमतरी जिला में निश्चित रूप से विकास की गंगा बहेगी। इसके साथ ही 9 हजार ज्यादा हितग्राहियों को उनके भूमि का मालिकाना हक प्रदाय करने के उद्देश्य से स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया है, इसके लिए हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल से लोगों को स्वामित्व योजना का लाभ मिल रहा है। हमने हमारे एक साल के कार्यकाल में मोदी जी की गारंटी को शत्-प्रतिशत पूरा करने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को पक्का मकान देकर उनका गृहप्रवेश भी करा रहे हैं। चालू खरीफ विपणन वर्ष में हमने प्रदेश में समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड धान खरीदी की है। इसी तरह महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर माह एक हजार रूपये की राशि प्रदाय की जा रही है। तेन्दूपत्ता प्रति मानक बोरा को बढ़ाकर 5500 रूपये किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को न्याय दिलाते हुए पीएससी घोटाला करने वालों पर सख्त कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री की मंशा अनुरूप सबका साथ सबका विकास तर्ज पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने धमतरी के विकास के लिए तीन बड़ी घोषणाएं कीं। इनमें धमतरी में नालंदा परिसर का निर्माण, कण्डेल में शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण, शासकीय महाविद्यालय धमतरी में विधि विभाग के लिए भवन निर्माण की घोषणा शामिल है।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सुशासन चक्र स्टॉल का निरीक्षण किया। स्टॉल में महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के तहत हर माह मिल रही एक हजार रूपये के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापन किया। वहीं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रम व जिले की विकास गतिविधियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी प्रशंसा की। इसके साथ ही अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से निरीक्षण किया। साथ ही नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के तहत जिले में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों को रेखांकित करते कलश में मुख्यमंत्री सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जल अर्पित किया।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी और विष्णु के सुशासन में सभी वर्गों को विभिन्न योजनाओं का लाभ बराबर मिल रहा है। श्री साव ने कहा कि शहर से लेकर दूरस्थ ग्रामों तक विकास हो रहा है। उन्होंने शासन की महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वामित्व योजना इत्यादि का लाभ लोग उठा रहे हैं। प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने स्वामित्व योजना के तहत जिले में 9402 अधिकार अभिलेखों का वितरण किया गया है, इसके लिए संबंधित हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश सरकार के एक साल सुशासन में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी की गारंटी के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धमतरी जिले में उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं। आने वाले दिनों में इन उद्योगों के क्रियाशील होने और इनसे रोजगार सृजन की बात कही। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार द्वारा एक साल के सुशासन में अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। कार्यक्रम को सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, श्री भोजराज नाग ने भी संबोधित किया और प्रदेश सरकार के एक वर्ष होने पर बधाई दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद, पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, पूर्व विधायक सिहावा श्रीमती पिंकी शाह, श्री श्रवण मरकाम, श्री रामू रोहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।