नयापारा वार्ड में गंदे पानी की शिकायत पर निगम की त्वरित कार्रवाई

धमतरी। नगर पालिक निगम धमतरी नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। नयापारा वार्ड से गंदे पानी की शिकायत प्राप्त होते ही निगम प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर अमला भेजा और आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की। आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देशानुसार जल विभाग एवं तकनीकी टीम तत्काल नयापारा वार्ड पहुँची। निरीक्षण के दौरान पाइप लाइन में लीकेज एवं अवरोध की स्थिति पाई गई, जिसके कारण गंदा पानी बाहर आ रहा था। स्थिति को देखते हुए निगम कर्मचारियों ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कर पाइप लाइन को दुरुस्त किया तथा जल निकासी की व्यवस्था को सुचारू बनाया। मरम्मत कार्य पूर्ण होने से वार्डवासियों को राहत मिली और गंदा पानी फैलने की समस्या समाप्त हो गई। नगर निगम ने पुन: नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं जल आपूर्ति, जल निकासी या स्वच्छता से संबंधित कोई समस्या आती है तो इसकी तत्काल सूचना निगम कार्यालय या स्वच्छता दल को दें।
