Uncategorized
कृषि उपज मंडी में योग दिवस मनाने बैठक का हुआ आयोजन
धमतरी। कृषि उपज मंडी धमतरी में योग दिवस की तैयारी हेतु बैठक आहुत की गई। क्रीड़ा भारती संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, क्रीड़ा अधिकारी एआर थिटे, सत्यवान यादव, सचिव राम कुमार साहू, महामंत्री ननकू महाराज, जिला खेल प्रभारी टिक्की निर्मलकर, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी गण, डॉ. दिनेश नाग आरोग्य भारती प्रदेश सचिव, क्रीड़ा भारती संघ, यशवंत साहू, विजय यादव, फ्रीडम एकेडमी एलके साहू, योग प्रशिक्षिका उत्तरा, संतोषी, अंजूलता उपस्थित थे।