धमतरी जिला क्रिकेट टीम के चयन हेतु 3 सितम्बर से होगा ट्रायल
पंजीयन करना है अनिवार्य, सहसचिव सकुश गुप्ता ने दी जानकारी
धमतरी। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 2023-24 सत्र हेतु विभिन्न आयुवर्ग की जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का वार्षिक कैलेण्डर घोषित कर दिया गया है । घोषित कैलेण्डर अनुसार निम्नानुसार तिथियों में विभिन्न आयुवर्ग की धमतरी जिला क्रिकेट टीम के चयन हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं। मेन्स अंडर-14 ट्रायल 3 सितम्बर कट ऑफ डेट 31.8.2011, मेन्स अंडर-16, 2024 ट्रायल 9.9.2023, कट ऑफ डेट 31.08.2010,मेन्स अंडर-19, 2024 ट्रायल 10.09.2023, मेन्स अंडर-23 2024 ट्रायल 17.09.2023,मेन्स सीनियर ग्रुप (डे मैचेस) 2024 ट्रायल 17.09.2023, उपरोक्तानुसार धमतरी जिला के ड्यूज बॉल क्रिकेट खिलाडी आयुवर्ग अनुसार नियत तिथि पर प्रात: 09.00 बजे से पी.जी.कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम आयोजित ट्रायल में भाग ले सकते हैं. ट्रायल के पूर्व चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाडियों को निम्नानुसार दस्तावेज के साथ पंजीयन शुल्क के साथ पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीयन 27-8-2023 से प्रारंभ होगा.जिसके लिए वर्तमान का कलर पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ,पिछले 6 वर्षों की मूल मार्कशीट के साथ स्वयं सत्यापित छायाप्रति,डिजीटल जन्म प्रमाणपत्र के साथ मैनुअल जन्म प्रमाणपत्र,पीवीसी मूल आधारकार्ड के साथ स्वयं सत्यापित छायाप्रति चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाडियों को स्वयं की किट सहित सफेद पोशाक में उपस्थित होना आवश्यक है । तत्सबंध में अधिक जानकारी हेतु पी.जी.कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में संपर्क किया जा सकता है। उक्त जानकारी सकुश गुप्ता सहसचिव धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने दी है.