जिले में युद्धस्तर पर जारी है सड़कों की मरम्मत
सड़कों पर हुए अतिक्रमण, रोके गए पानी निकासी और नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर आज जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही
कोलियारी-जोरातराई मार्ग में अतिक्रमण को हटाकर किया जा रहा मरम्मत कार्य
ग्रामवासियो की बहुप्रतीक्षित मांग कोलियारी-खरेंगा-दोनर और जोरातराई मार्ग बजट में स्वीकृत, 87 करोड़ रुपये से होगा निर्माण कार्य
बाइक और चार पहिया के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में सड़कों के मरम्मत का कार्य लगातार जारी
धमतरी. समग्र विकास को गतिशील बनाने में सड़कों का महत्वपूर्ण स्थान होता है। सड़कें विकास की संवाहक होती है। सड़कों के माध्यम से ही तरक्की का पहिया तेजी से घूमता है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदूर अंचल तक विस्तारित करने में सड़कें महत्वपूर्ण रोल अदा करती है। अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सड़कें खुशहाल और समृद्ध अर्थव्यवस्था की परिचायक है, जहां सड़क अच्छी होती है, उन जगहों पर सुविधाएं पहुंचाने में आसानी होती है। सड़क केवल बसाहटों को नहीं जोडती हैं, बल्कि सडकें, सुविधाओं का विस्तार और विकास भी सुनिनिश्चित करती हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर शहर से लेकर सुदूर अंचल तक की सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। सड़कों का निर्माण और मरम्मत का काम गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए संबंधित कलेक्टर स्वयं इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। क्षेत्र की जरूरत के अनुसार जिले में नई सड़कों के निर्माण की भी घोषणा हुई है। जिले में नवीन सड़कों का निर्माण और पुरानी सड़कों के मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग, एडीबी परियोजना एवं बजट में सम्मिलित विभिन्न योजना के तहत निर्मित एवं निर्माणाधीन सड़क और पुल के कार्य तेजी से पूर्ण कराये जा रहे हैं।
सड़कों पर हुए अतिक्रमण, रोके गए पानी निकासी और नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर आज जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही
खराब सड़कों की शिकायत को लेकर जिला प्रशासन काफी गम्भीर है, इसी का परिणाम है कि आज जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सड़कों पर हुए अतिक्रमण, रोके गए पानी निकासी और नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। आज तड़के सुबह जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।
ग्रामवासियो की बहुप्रतीक्षित मांग कोलियारी-खरेंगा-दोनर और जोरातराई मार्ग बजट में स्वीकृत, 87 करोड़ रुपये से होगा निर्माण कार्य
कोलियारी खरेंगा दोनर जोरातराई क्षेत्र के ग्रामवासी उक्त मार्ग निर्माण की मांग और मरम्मतको लेकर जन आंदोलन सड़क सत्याग्रह पदयात्रा कोलियारी से रायपुर विधानसभा तक पूर्व दिवसों में निकाली गई है। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए प्रशासन युद्धस्तर मार्ग का मरम्मत कार्य करा रही है, ग्रामवासियों की मांग पर ही उक्त मार्ग को 2023-24 के बजट में शामिल कराया गया है और 32.2 किलोमीटर मार्ग के लिए पुल-पुलिया सहित 87.33 करोड़ रुपये का प्रोपोजल भी भेज दिया गया है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए उक्त मार्ग का मरम्मत भी किया जा रहा है।
वर्तमान में उक्त सड़क का 18 लाख रुपये की लागत से मरम्मत कार्य किया जा रहा तथा सड़क में हुए अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा। अभी मरम्मत हेतु डेढ़ करोड़ रुपये का टेंडर लगा हुआ है, जल्द ही और मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
प्रशासन द्वारा खराब सड़कों की मरम्मत व डामरीकरण के कार्य युद्ध स्तर पर शुरू
खराब सड़कों के मरम्मत व डामरीकरण के कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा कोलियारी, खरेंगा, दोनर और जोरातराई तथा सिहावा चौक से कोलियारी बस्ती, आमदी से रत्नाबांधा चौक, स्टेट हाईवे-6 नगरी, दुधावा नगरी बासीन रोड, अमलीडीह खिसोरा मार्ग, देमार तरसीवा सड़क मरम्मत के कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
जिले के प्रमुख सड़कें जो जर्जर हालत में है उनकी मरम्मत एवं डामरीकरण के कार्य सम्बंधित विभागों द्वारा शुरू की जा रही है। सड़कों के मरम्मत का काम शुरू होने से जल्द ही लोगों को जर्जर सड़क से आवागमन की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा जिले के मुख्य मार्ग, जिला पहुँच मार्ग और ग्रामीण क्षेत्रो के विभिन्न सड़को के मरम्मत के लिए निविदा प्रक्रिया जारी कर दी गयी है। जल्द ही सम्पूर्ण मार्ग का मरम्मत कार्य कर दिया जाएगा।
बाइक और चार पहिया के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
गौरतलब है कि शहरवासियों की मांग और शहर में ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के बायपास को छोटी गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है, जिससे शहर में ट्रैफिक दबाव कम होगा। शहरवासियों और व्यापारियों की हमेशा मांग रहती थी कि बायपास को खोला जाए। बायपास का कार्य लगभग पूरा हो गया है लेकिन उसने सबसे बड़ी रोड़ा ऊपर से गुजरी हाई टेंशन तार है। हाई टेंशन तार को हटाने कलेक्टर द्वारा कई बार एनएच और विद्युत विभाग के अधिकारियो से बातचीत के बाद अब निराकरण होगा, अभी हाई टेंशन तार हो हटाने का प्रस्ताव एनएच द्वारा भेज दिया गया है स्वीकृति मिलते ही हाई टेंशन तार को हटाकर छोटी एवं बड़ी गाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा। तब धमतरी शहर का ट्रैफिक दबाव पूरा हो जाएगा। अभी बाइक और छोटी चारहिया वाहनों को छोड़कर भारी माल वाहनों के आवागमन को प्रतिबन्धित किया गया है। इन भारी माल वाहकों के आवाजाही के अभी भी शहर के बीचोबीच गुजर रही है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में सड़कों के मरम्मत का कार्य लगातार जारी
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार जिले में सड़कों के मरम्मत का कार्य लगातार जारी है।
कलेक्टर द्वारा स्वयं सड़क संधारण कार्यों का निरंतर निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की जा रही है। कलेक्टर द्वारा लगातार मार्गों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। बीते दिनों सिहावा रोड मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण करने के पश्चात कलेक्टर ने संधारण कार्य का बारीकी से अवलोकन करते हुए उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़क के संबंध में जानकारी ली और सभी सड़को का मरम्मत अच्छे से करने के निर्देश दिए थे।