Uncategorized
केन्द्रीय विद्यालय कुरूद में भानु चन्द्राकर ने प्रदान किया वाटर कूलर व वाटर प्युरीफायर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर नगर पंचायत कुरूद ने अपने पार्षद निधि से 2 यूनिट वाटर कूलर एवं 2 यूनिट वाटर प्युरीफ़ायर प्रदान किया। 20 फऱवरी को केन्द्रीय विद्यालय कुरूद में सांसद चुन्नीलाल साहु, कलेक्टर नम्रता गांधी, पूर्व न.प. अध्यक्ष कुरूद ज्योति चन्द्राकर, के.वी. के प्राचार्य मिंज मैडम, नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर के करकमलों से के. वी. के समस्त स्टापगणों के उपस्थिति मे सौंपा गया।