Uncategorized
पीजी कालेज में 76 वे एनसीसी दिवस का आयोजन, भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा रहे मुख्य अतिथि
धमतरी। बी सी एस कालेज में आज 76 एन सी सी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।श्री रोहरा ने एन सी सी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एन सी सी सेना की युवा विंग है जिसमें अनुशासन सीखा जाता है। इसी अनुशासन का पालन कर युवा अपने साथ ही देश का भी विकास करेंगें। श्री रोहरा ने कहा कि छात्र जीवन में मैं भी एन सी सी कैडेट रहा हूं एन सी सी में सिखाये गए अनुशासन का ही प्रभाव है जिसके कारण मैं आज इस मुकाम पर हूं। श्री रोहरा ने युवा कैडेटो बधाई एवं शुभकामनाएं दी।