Uncategorized
भरी बारिश में स्टेशनपारा झुग्गी झोपड़ी वालों को न करें बेघर, दे चार माह का वक्त -हाशमी
कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज से पार्षद वर्मा एवं हाशमी के नेतृत्व में स्टेशनपारा वासियों ने की मुलाकात
धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज के धमतरी आगमन पर उनका भव्य स्वागत कर उन्हे बधाई दिए और स्टेशन पारा झुग्गी झोपड़ी बस्ती वाले पार्षद चोवा राम अजय वर्मा एवं नवागांव वार्ड पार्षद अवैश हाशमी के नेतृत्व में मुलाकात कर कहा कि स्टेशनपारा वासियों को 15 दिन के अंदर कब्जा खाली करने अंतिम नोटिस दिया गया है। ऐसे में बारिश के मौसम में कब्जाधारी बेघर हो जाएगें। इसलिए पीएम आवास बनते तक 4 माह का मोहलत दी जानी चाहिए। वैसे भी रेल लाइन अभनपुर तक पहुंची है उसे धमतरी पहुंचने में लगभग एक साल लगेगा इन परिस्थितियों को देखते हुए झुग्गी झोपड़ी वालों को चार माह दिया जा सकता है। जिस पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने गंभीरता से लिए और अपने डीआरएम से बात करने का आश्वासन दिया।