16.84 करोड़ की लागत से बन रहा है 9.2 किलोमीटर की गुणवत्तापूर्ण ड्रेन टू ड्रेन सड़क
लंबे समय बाद लोगो को मिलेगी धूल, जर्जर सड़क से मुक्ति, कार्य की गुणवत्ता पर दिया जा रहा विशेष ध्यान
धमतरी मेरा शहर है शहरवासियों को गुणवत्तापूर्ण बेहतर सड़क उपलब्ध कराना है उद्देश्य – दीपक मित्तल
धमतरी । बायपास सड़क निर्माण के पश्चात शहर के मध्य से गुजरे नेशनल हाईवे 30 को पीडब्ल्यूडी विभाग को हैंडओव्हर किया गया। जिसके पश्चात सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा 9.2 किलोमीटर के लिए 16.84 करोड़ का टेंडर जारी किया गया था। उक्त सड़क निर्माण की जिम्मेदारी प्रतिष्ठित संस्थान मित्तल कंट्रक्शन को मिला है। जिसके द्वारा 10 फरवरी से लगातार सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बता दे कि सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही शहरवासियों को धूल व जर्जर सड़क से राहत दिलाने युद्ध स्तर पर कार्य प्रगति पर है। जिसके चलते लगभग आधी सड़क निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। और जल्द ही सम्पूर्ण सड़क का निर्माण कराने पर जोर मित्तल कंट्रक्शन द्वारा दिया जा रहा है। चर्चा करते हुए मित्तल कंट्रक्शन के दीपक मित्तल ने बताया कि श्यामतराई से सिहावा चौक तक दोनो ओर सड़क निर्माण हो चुका है। इसके अतिरिक्त सम्बलपुर बायपास से अर्जुनी मोड़ के आगे तक सिग्लन रोड़ का निर्माण किया गया है। वहीं सूर्या राईस मिल से नया बस स्टैण्ड तक सड़क के एक साईड तक सड़क निर्माण हो चुका है। कार्य लगातार जारी है। श्री मित्तल ने कहा कि धमतरी मेरा शहर है और अपने शहरवासियों को गुणवत्ता पूर्ण सड़क प्रदान करना उनका उद्देश्य है। इसी उद्देश्य से वे स्वयं सड़क निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही अधिकारियों द्वारा भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सड़क निर्माण के दौरान यातायात बाधित न हो इस बात का ध्यान रखते हुए यातायात पुलिस के सहयोग से कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ठेका कंपनी द्वारा सड़क निर्माण हेतु पाटन के पास अचानकपुर गांव में बेचमिक्स बड़ा डामर प्लांट लगाया गया है। जहां से सड़क निर्माण हेतु डामर पहुंच रहा है।
बिटविन क्रांकीट की डलेगी एक और लेयर, निर्माण कराया जा रहा गुणवत्तापूर्ण – इंजी. एमडी पैकरा
पीडब्ल्यूडी विभाग के सब इंजीनियर एमडी पैकरा ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है। लगातार निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता जांची जा रही है। उन्होने आगे कहा कि उक्त सड़क निर्माण टेंडर में पूर्व में डामरीकृत सड़क को नये सिरे डामरीकृत किया जाना है। वर्तमान में निर्मित सड़क में अंतिम बीसी (बिटविन क्रांकीट) की एक और लेयर डाली जाएगी।
बेहतर ड्रेन टू ड्रेन सड़क निर्माण से यातायात होगा सुगम, मिलेगी धूल से राहत
चर्चा के दौरान शहरवासी संकेत, महेश, अमित, लालू, अनिल, पवन, मनीष, ऋतु आदि ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से हो रही थी। आखिरकार अब सड़क का निर्माण हो रहा है। गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण से वे संतुष्ट है। अब जल्द ही शहरवासियों को जर्जर व धूल वाली सड़क से राहत मिलेगी। यातायात सुगम होगा। अभी तक हुए सड़क निर्माण कार्य में उन्हें गुणवत्ता बेहतर लगी। इसी गुणवत्तापूर्ण कार्य से सड़क निर्माण होना चाहिए।