विशेषज्ञ डाक्टरों ने जांची मरीजों की सेहत, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सैकड़ो मरीजों ने उठाया लाभ
पूज्य पंचायत सिंधी समाज, सिंधु सेवा समिति, सिंधु एकता संघ के तत्वाधान में स्व. हुकमीचंद गोलछा की स्मृति में गोलछा परिवार के सहयोग से किया गया आयोजन
धमतरी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज, सिंधु सेवा समिति, सिंधु एकता संघ के तत्वाधान में स्व. हुकमीचंद गोलछा की स्मृति में गोलछा परिवार के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज सिंधी धर्मशाला आमापारा में किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर से पहुंचे पेट, मूत्र, कैंसर व रक्त रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम पहुंची और मरीजों का नि:शुल्क उपचार प्रारंभ हुआ।
आवश्यकता अनुसार मरीजों को अशोक दुंबानी के सहयोग से दवाईयां भी नि:शुल्क प्रदान की गई। बता दे कि आज सुबह से मरीज नि:शुल्क शिविर का लाभ उठाने पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक लगभग 200 मरीजों ने पंजीयन कराया था। बारी-बारी से मरीजों ने विशेषज्ञ डाक्टरों से जांच कराकर उचित सलाह प्राप्त किया।
शिविर को सफल बनाने विशेष रुप से पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष चंदु जसवानी, महेश रोहरा, राकेश चंदवानी, रामचंद वाधवानी, किशोर चारवानी, अशोक वाधवानी, महेश रामरख्यानी, अशोक दुंबानी, प्रकाश वाधवानी, नरेन्द्र रोहरा, प्रकाश गोलछा, राजकुमार चुगवानी, लक्खूभाई भानुशाली, सुरजीत नवदीप, रमेश सुन्दरानी, अमर पिंजानी, हीरा नरसिंघानी, रमेश चैनानी, लालचंद आहुजा, प्रकाश थारवानी, गोपी वल्र्यानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।