कवियों ने की हास्य रस की वर्षा, देर रात तक ठहाकों और तालियों से गूंजता रहा रुद्री
पद्म श्री सुरेंद्र दुबे,देवेंद्र परिहार, ईशान शर्मा, किरण सोनी, संघ्या रानी ,दीप शर्मा ,रणजीत छाबड़ा ने बांधा समा
आयोजन के मार्गदर्शक पँ राजेश शर्मा बोले स्मिति से अट्टहास तक हास्य के हर रस का स्वाद मिला
धमतरी। धमतरी का रुद्री गांव मंगल वार की देर रात तक ठहाकों और तालियों से गूंजता रहा। सुप्रसिद्ध हास्य कवि पद्म श्री सुरेंद्र दुबे के व्यंग्य और हास्य रचनाओं को सुन कर लोग हास्यमुग्ध होकर ठहाके लगाते रहे, मंच से कवियत्रियों संध्या रानी और किरण सोनी के गीतों से लोगो ने श्रृंगार रस का आनंद लिया, वीर रस के कवि द्वय ईशान शर्मा और देवेंद्र परिहार ने अपनी पंक्तियों को स्वर देकर श्रोताओं का जोश हाई केर दिया।
दरअसल ये शानदार आयोजन रुद्री के नवयुवक गणेशोत्सव समिति ने किया था, जिसमे धमतरी और रुद्री के साहित्य प्रेमी और आम लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। ये पूरा आयोजन समाजसेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा के मार्गदर्शन और सौजन्य से किया गया।
इस मौके पर पँ राजेश शर्मा ने कहा कि, हमारे बड़े बुजुर्ग हमेशा कहते है कि खूब हँसना चाहिए हसने से खून बढ़ता है, हास्य रस में हीलिंग प्रॉपर्टी होती है जो तनाव मुक्त करती है और स्वस्थ रखती है। पँ राजेश शर्मा ने कहा कि इस मंच से कवि श्रेष्ठो ने जो रचनाओं को प्रस्तुत किया उस से स्मिति से अट्टहास तक हास्य के हर एक रस का आनंद मिला।
इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में नवयुवक गणेशोत्सव समिति रुद्री कॉलोनी के संरक्षक पिंकू जागेंद्र साहू, प्रमुख सलाहकारगण संतोष अय्यर, सुनील अहीर, मनोज नायर, दिनेश तुरकाने, योगेश नाग, जय श्रीवास्तव, जिला पंचायत खुबलाला ध्रुव एवं समिति के अध्यक्ष टेमेश यादव, उपाध्यक्ष प्रांजल ध्रुव, सचिव मोंटू साहू, वैभव ध्रुव, रेमन ध्रुव, सूरज मानिकपुरी का शुरू से अंत तक विशेष योगदान रहा।