शिक्षा रोजगार के साथ संस्कार की चिंता करना है जरूरी – उमेश साहू
धमतरी :-जिला स्तरीय ग्रैनिस मेगाफेस्ट कंपटीशन और अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम हरदिया साहू समाज भवन में संपन्न हुआ जिसमें जिले के बच्चों के साथ उनके सैकड़ो पालक मौजूद थे।पूरे दिन बौद्धिक स्तर का अनेकानेक कार्यक्रम कंपटीशन के रूप में कराया गया और अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी विधायक ओंकार साहू उपस्थित रहे.अपने उद्बोधन में आयोजक परिवार को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दिए साथ ही ऐसा आयोजन जिला स्तर पर पहली बार होने पर बधाई प्रेषित किया.भविष्य में मदद की बात कही।विशेष अतिथि रहे जिला सांसद प्रतिनिधि और भाजपा गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने भी अपना विचार रखते हुए उपस्थित पालकों से आग्रह किया की बच्चों के अंदर शिक्षा और रोजगार की चिंता करते हुए संस्कार की भी चिंता करने की आवश्यकता पर बल दिया। अपने आर्थिक स्थिति के आधार पर बच्चों की शिक्षा तय करने का जिम्मा पालकों को प्रमुखता से लेने की बात कही। साथ ही शिक्षा पूर्ण होने पर सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर शासन की अनेक योजनाओं के माध्यम से अपने बच्चों को रोजगार से जोड़कर उनके बेहतर भविष्य को गढ़ने की बात कही. बच्चों के अंदर संस्कार देना बहुत ही ज्यादा जरूरी है जिस संस्कार के परिणाम स्वरूप वह अपने व्यवहार के साथ घर परिवार गांव का मान सम्मान भी रख पाते हैं ।कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि रहे डिफेंस अकादमी के संचालक हितेंद्र कुमार साहू ने भी संबोधित किया.