विधायक अजय चंद्राकर के प्रयासों से हथकरघा विकास योजना के तहत 1.98 करोड़ रूपए स्वीकृत
कुरुद। विधायक अजय चंद्राकर के प्रयासों से समग्र हथकरघा विकास योजना के तहत 1.98 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से बुनकरों को प्रशिक्षण, उपकरण, कच्चे माल, और विपणन सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे उनके उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार होगा और वे बाजार में बेहतर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे। विधायक अजय चंद्राकर का यह प्रयास न केवल बुनकरों के आर्थिक जीवन को सशक्त बनाएगा, बल्कि उनके पारंपरिक शिल्पकला को भी संरक्षित और संवर्धित करेगा। इसके तहत, जनधरा सहकारी समिति मर्यादित सरबदा, प्रगति बुनकर सहकारी समिति सुपेला, शुभम बुनकर सहकारी समिति, और कुरूद विकास समिति परखंदा बिरेझर चारभाठा बकली जैसी प्रमुख समितियों के माध्यम से कुल 424 हितग्राही समग्र हथकरघा विकास योजना और अन्य योजनाओं से लाभान्वित होंगे। यह कदम वोकल फॉर लोकल अभियान के अनुरूप है, जो भारतीय शिल्पकला और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए प्रेरित कर रहा है।