Uncategorized
खुमान सिंह साहू व शेखन साहू का दर्री में हुआ स्वागत अभिनंदन
धमतरी। भाजपा बूथ इकाई ग्राम दर्री के खुमान सिंह साहू पुन: अध्यक्ष बने व शेखन साहू के सोसायटी खरेंगा के अध्यक्ष बनने पर ग्राम दर्री में स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान भाजपा नेता दयाराम साहू सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक मौजूद रहे।