मणिपुर की घटना के विरोध में जिला युवा व महिला कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
कांग्रेस जिलाध्यक्ष,दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष,महापौर सहित कांग्रेसियो ने भाजपा सरकार को बताया पूरी तरह नाकाम
धमतरी. पिछले ढाई-तीन महीनों से हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को झकझोर दिया है. इस वीडियो में एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराते दिख रहे हैं और उनके साथ दरिंदगी कर रहे हैं. इस घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है जिसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र एवं स्थानीय सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस का कहना है कि हिंसक घटनाओं को रोकने में भाजपा की केंद्र एवं स्थानीय सरकार पूरी तरह विफल रही है इसे रोकने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं कीए गए है. इस घटना से पूरा देश शर्मसार है. जिसे लेकर जिला युवा कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला दहन शहर के घड़ी चौक पर करते हुए जमकर नारेबाजी की गई. जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते कहा कि सबसे पहले, मोदी सरकार ने राज्य में चल रहे जातीय संघर्ष के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. मोदी सरकार राजनीतिक स्वार्थ के लिए न ही शांति के लिए कोई अपील नहीं की है, न ही मणिपुर के मुख्यमंत्री से पद छोड़ने के लिए कहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो मणिपुर राज्य में बर्बर हिंसा की सैकड़ों घटनाओं का केवल एक उदाहरण है। दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में प्रणालीगत और चल रही हिंसा को अन्य राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों के साथ जोड़ने की कोशिश की. जो भारतीय जनता पार्टी की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाती है इन अपराधों के अपराधियों को कांग्रेस शासित राज्यों में 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। विजय देवांगन ने कहा कि केंद्र एवं स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के सरकार जवाबदेही से बच नही सकते मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत पद छोड़ देना चाहिए. महिला जिला अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेट्टियार ने कहा कि 2 महीने तक हमारे प्रधानमंत्री को समय नहीं मिला मणिपुर जाने का , सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ गया की अब कार्यवाही नहीं की तो हम करेंगे , तब जाकर पहला शब्द निकला मोदी जी के मुँह से, और बेशर्मी ही कहा जाएगा इसे की मणिपुर पर अपनी नाकामी छुपाने के लिए छत्तीसगढ़ का नाम ले लिया। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उदित नारायण साहू ने कहा कि कहा कि जब से मोदी ने देश की सत्ता में कदम रखी है इस प्रकार की घटना आम हो गई है. आज देश मे भीड़ तंत्र हावी है. इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शास्त्री सोनवानी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव कुलेश्वर देवांगन, ब्लॉक महामंत्री आशुतोष खरे, तारीख रजा कादरी, तोमेश साहू, भागवत साहू, अविनाश रंगारी, राज देवांगन, संजू साहू, पवन यादव, भागी ध्रुव, भुनेश्वर साहू, फराज चिश्ती, तरुण राय, समीना खान, शाहजहां खान, नोमान रज़ा, यासमीन खान, मोना चतुर्वेदी, रोशनी शर्मा, अन्नू शर्मा, सुनंदा शर्मासहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।