अवैध महुआ कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध मगरलोड पुलिस ने की कार्यवाही
आरोपी से 15 लीटर महुआ शराब कीमती 2200 रूपये एंव बिक्री रकम 210 रूपये किया गया जप्त
धमतरी. मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम बेंद्राचुआ निवासी सोमनाथ नेताम पिता स्व.रामलाल नेताम 50 वर्ष जो अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर अपने पास रखकर बिकी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके पास से 20 लीटर वाली जरीकेन में 15 लीटर महुआ शराब किमती 2200- रूपये एंव बिकी रकम 210- रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिकी करने रखें 15 लीटर अवैध महुआ शराब एंव बिकी रकम 210/- रू० को जप्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी सोमनाथ नेताम को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड अपराध क्रमांक 201/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं ।उक्त सफलता में थाना प्रभारी मगरलोड उनि०चंद्रकांत साहू, सउनि० अजय बनारसी, प्रआर०गोपी चंद्राकर,आर०गोपाल चंद्राकर,मआर०संध्या निर्मलकर,विद्या गजपाल का योगदान रहा।