महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्यों व देवांगन समाजजनो की उपस्थिति में हुआ हॉल निर्माण का भूमि पूजन
देवांगन समाज निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा हैं-विजय देवांगन
धमतरी. दानीटोला वार्ड स्थित देवांगन समाज भवन मे हॉल निर्माण का भूमिपूजन महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडे,केंद्र कुमार पेंदरिया,कमलेश सोनकर,एल्डरमेन लखन पटेल,कांग्रेस जिला महामंत्री आलोक जाधव,देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष भोलानाथ देवांगन सहित समाज जन द्वारा किया गया.इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा देवांगन समाज निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा हैं समाज के वरिष्ठ व युवा मातृशक्ति सभी समाज के प्रगति के लिए जुटे हुए हैं.जिला देवांगन समाज अध्यक्ष भोलेनाथ देवांगन ने कहा की समाज सदैव लोगों की भलाई के लिए कार्य करता हैं समाज के हित में ही सभी समाजजन का हित निहित हैं ये भाव सभी समाजजन में होना चाहिये.एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर ने कहा समाज सदैव मेहनतकश रहा हैं समाज के लोग अब जागरूक हैं.इस अवसर पर टोपेश्वर देवांगन, शांति लाल देवांगन,भगत देवांगन,मोहित देवांगन,तोमन कंवर,गंगा राम देशलहरा,ओम प्रकाश देवांगन,मणीराम देवांगन उपस्थित थे।