करोड़ो के विकास कार्य फाईलों तक सीमित, बजट में किया गया है प्रावधान लेकिन स्वीकृति का है इंतजार
नगर निगम बनने के बाद भी शहर का नहीं हो पा रहा आपेक्षित विकास
धमतरी । धमतरी नगर पालिका को नगर निगम बने लगभग 9 साल होने को है। इसके बाद भी शहर का आपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। नगर निगम के पहले कार्यकाल में भाजपा काबिज थी केन्द्र राज्य में भी भाजपा की सरकार थी बाउजूद इसके विकास अटका रहा। इसी प्रकार दूसरे कार्यकाल में निगम में कांग्रेस की सत्ता है और राज्य में भी कांग्रेस की सरकार थी फिर भी कई बड़े विकास के प्रोजेक्ट स्वीकृति के इंतजार में रहे। उल्लेखनीय है कि गोकुलनगर, ट्रांसपोर्ट नगर, हाईटेक बस स्टैण्ड, बदहाल ड्रेनेज सिस्टम, तालाबों को गंगरेल के पानी जोडऩे, गोल बाजार का निर्माण, सहित कई बड़े प्रोजेक्ट को अभी भी स्वीकृति का इंतजार है। शासन से स्वीकृति व फंड नहीं मिल पाने के कारण विकास कार्य फाईलों तक ही सीमित है। निगम के गत बजट में स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए 6.78 करोड़, तालाबों के विकास व सौद्रर्यीकरण हेतु 13.19 करोड़, सोरम में गोकुलनगर निर्माण के लिए 1.14 करोड़ नागरिक सहकारी बैंक के पास मल्टीलेवल पार्किंग व सह व्यवसायिक परिसर निर्माण हेतु 10.04 करोड़ स्वीमिंग पुल निर्माण हेत 3.60 करोड़ इसके अतिरिक्त उद्यानों के संधारण व सौन्द्रर्यीकरण, विभिन्न सड़क निर्माण, शौचालय निर्माण गोल बाजार का उन्नयन मल्टीजिम का निर्माण मुक्तिधामों का विकास, ड्रेनेज सिस्टम में सुधार सहित कई विकास कार्य तो फंड के आभाव में शुरु नहीं हो पाये है या फिर अधूरे पड़े है।
विकास में आई कई अड़चने
ऐसा नहीं है कि विकास कार्य के लिए प्रयास नहीं किया गया। प्रयास तो हुए लेकिन कई अड़चने आई जिससे विकास प्रभावित हुआ। कोरोना काल के दौरान पूरी तरह विकास कार्य ठप्प रहे। सत्ता बदलने के बाद कुछ स्वीकृत कार्य अटक गये कई बार जगह का आभाव भी विकास में रोड़ा रहा। कभी जनप्रतिनिधियों में तालमेल का आभाव विकास में बाधा बनी। ऐसे कई कारण है जिससे धमतरी शहर अन्य पड़ोसी शहरों की तुलना में विकास में पिछड़ा है। हालांकि कुछ विकास कार्यो को शासन से स्वीकृति भी मिल चुकी है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही ये विकास कार्य धरातल पर नजर आयेंगे।
कई कार्य हुए स्वीकृत
महिमासागर वार्ड में स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में लिगेसी वेस्ट निष्पादन कार्य हेतु फंड स्वीकृत किया गया है। सिवरेज प्लांट स्थापना कार्य प्रगति पर है। इससे नाली नालियों के गंदे पानी को साफ करने हेतु मुजगहन में 19.60 एमएलडी क्षमता का प्लांट तैयार कराया जा रहा है। जल आवर्धन योजना हेतु 34.27 करोड़ का प्रावधान किया गया है। साढ़े तीन करोड़ की लागत से बठेना नहर में दोनो ओर सीसी रोड का निर्माण कराया जााना है। बठेना से यह मार्ग हरफतराई एवं मुजगहन बायपास से जुड़ेगा।