विकास कार्य को गति व जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधि का दायित्व है : रंजना साहू
विधायकने किया आमदी में एक करोड़ 88 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन व 13 लाख के कार्यों का लोकार्पण
धमतरी। धमतरी विधानसभा के नगर पंचायत आमदी में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों से वार्डों में नाली व सीसी रोड निर्माण के लिए एक करोड़ 88 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन महाराज जी के मंत्रोपचार के साथ विधि विधान से समस्त पार्षद गण, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त वार्ड वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। साथ ही विधायक निधि से स्वीकृत हृदय स्थल बाजार चौक में शेड निर्माण कार्य, एवं किचन शेड निर्माण कार्य 13 लाख के विकाश कार्यों का लोकार्पण किया गया। समस्त नगर पंचायत वाशियो ने सभी अतिथियों का स्वागत किए । स्वागत उद्बोधन में नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला ने बताया की नगर पंचायत आमदी के विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है, और क्षेत्र की विधायक रंजना साहू ने अपनी जन्मभूमि के लिए अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति हमारे नगर पंचायत को दिए हैं, उनका प्रयास नगर के विकास के लिए रहा समस्त नगर पंचायत की ओर समय धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। कार्यक्रम के उद्बोधन में विधायक रंजना साहू ने कहा कि विकास कार्य, मूलभूत सुविधाएं देना जनप्रतिनिधि का दायित्व है किंतु हुए निर्माण कार्य को सहेजने और संवारने का कार्य स्थानियों का होता है। जनहित के लिए किया गया कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता किंतु उसकी सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब उनका सदुउपयोग हो। लोकार्पण भूमि पूजन कार्यक्रम में तेजराम साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, उमानंद कुंभकार सभापति, कोमल यादव सभापति, लेखेश्वरी साहू पार्षद, अनीता ठाकुर, पार्षद, गजेंद्र प्रजापति पार्षद, घनानंद साहू पार्षद, कविता साहू पार्षद, व्यास नारायण पार्षद , प्रेम साहू पार्षद आदि उपस्थित रहे।