शहर कांग्रेस ने मनाई गुरु घासीदास बाबा की जयंती
जैतखाम स्थल पहुंच पूजा अर्चना कर सामाजिक जनों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
बाबा गुरु घासीदास ने संपूर्ण मानव जीवन को मनखे-मनखे एक समान का प्रेरक संदेश दिया बाबा जी ने मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना कि उक्त कथन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्षद्व्य योगेश शर्मा आकाश गोलछा ने धमतरी शहर के विभिन्न वार्डो में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किया. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के द्वारा शहर के पोस्ट ऑफिस वार्ड,शीतला पारा वार्ड, महंत घासीदास वार्ड, हाटकेश्वर वार्ड, मक्केश्वर वार्ड, दानीटोला वार्ड, जालमपुर वार्ड मे बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर स्थित जैतखाम मे पूजा अर्चनाकर सामाजिक जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई एवं कांग्रेसियों ने कहा कि गुरु घासीदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य अहिंसा और सामाजिक सद्भावना की मार्ग दिखाया उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय है। हमारे देश मे छुआछूत और भेदभाव चरम पर था बाबा गुरु घासीदास अपने बालपन से ही इन भेदभाव को देख रहे थे उनके मन में बहुत पीड़ा होती थी तब उन्होंने समाज में छुआछूत के भेदभाव को मिटाने के लिए मनखे – मनखे एक समान का संदेश दिया जिससे समाज में कारगर प्रभाव पड़ा । इस दौरान आशुतोष खरे, नवीन गजेंद्र, वीरू महाजन, मोहन ध्रुव, पवन यादव, शेख सोहेल, शैलेन्द्र दिवान, विशु देवांगन, गीत सिन्हा आदि अन्य कांग्रेसी शामिल हुए.