गोकुलपुर गायत्री परिवार द्वारा निकाली गई भव्य जल कलश यात्रा
गोकुलपुर इकाई धमतरी में आयोजित पांच दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें लगभग 500 से अधिक कलशधारी बहनें शामिल हुई। कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल गायत्री पब्लिक स्कूल रुद्री रोड गोकुलपुर से प्रारंभ होकर गांधी आश्रम शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर लक्ष्मी निवास कर्मा चौक होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल में पूरा हुआ।इस अवसर पर कथा वाचक वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र परमानंद महराज द्वारा कलश का विधिवत पूजन अर्चन करा कर पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ देव स्थापना कराया गया। अपने उद्बोधन में कथा वाचक ने बताया कि कलश धारण करना महिलाओं के लिए सौभाग्य की बात होती है। कलश में तैंतीस कोटि देवी देवताओं
का वास होता है। उनकी कृपा एवं आशीर्वाद प्राप्त होता है। आयोजन समिति के प्रमुख माखन लाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि कलश यात्रा में गोकुलपुर, रुद्री, सोरिद, बठेना,दानीटोला,हटकेशर, सहित आसपास के मुजगहन,देमार गुजरा,,कण्डेल, बलियारा, नवागांव,देवपुर,परसुली,खरेंगा,जंवरगांव,पीपरछेड़ी,कुरुद, मगरलोड,अकलवारा सहित आसपास के परिजन शामिल हुए।जिसमें प्रमुख रूप से जिला समन्वयक दिलीप नाग, प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी श्रीमती खिलेश्वरी किरण,सहायक प्रबंध ट्रस्टी चेतन साहू, आयोजन समिति से माखन लाल साहू, राजकुमार साहू, डॉ अनिल गजपाल,शेखन साहू, डॉ रामचंद्र मेश्राम,सुभाषिनी साहू, गीता साहू, अनुसुइया सिन्हा,बसंता निर्मलकर,, यशोदा साहू, प्रमिला साहू,, लक्ष्मी साहू, नमिता देवांगन, पद्मिनी साहू, हेमलता सिन्हा, डॉ राधिका साहू, डॉ जुगेश्वर साहू, गोविंद मीनपाल, कौशल साहू,घनश्याम साहू, संदीप देशमुख, अलका तारम,आर.के.तारम.,मैकुराम निषाद, पारसमणी साहू, शांति लाल साहू, झम्मन साहू,आदनाथ साहू,चूरण लाल साहू,डामन लाल साहू,खूब लाल हिरवानी, भुनेश्वर देवांगन,हिरमा साहू, पुरुषोत्तम निर्मल कर,टेमेश्वरी, तेजेश्वरी, राधिका, संतोष साहू, सविता साहू सहित बहुत बड़ी संख्या में परिजन शामिल हुए।