प्रदेश को फिर से खुशहाली के मार्ग पर अग्रसर कर रही साय सरकार – चेतन हिन्दूजा
सुशासन दिवस पर मिला दो साल के धान का बोनस, संबलपुर के 836 किसानों के खाते में आये 1 करोड 91 लाख
धमतरी । छतीसगढ़ के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के जयंती पर 25 दिसंबर सुशासन दिवस पर संबरपुर के किसानों को दो वर्षों का बोनस दिया गया और इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का तीसरा वादा भी पूरा किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा ने कहा कि छतीसगढ़ के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर भाजपा ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। यह मुस्कान बोनस राशि के वितरण से लाई है। मोदी जी की गारंटी पूरा करने की ओर यह पहला कदम है, आगे और भी ऐतेहासिक निर्णय लेकर प्रदेश को फिर से खुशहाली के मार्ग पर अग्रसर किया जाएगा। चेतन हिंदुजा ने आगे कहा कि सरकार गठन को अभी एक माह भी नही हुआ और मोदी जी की तीन गारंटी पूरी हो गई। भाजपा की नीति काम करने की है, अन्य पार्टियों की तरह झूठा वादा नहीं किया जाता बल्कि जनहित में बेहतर योजना बनाकर काम कर दिखाया जाता है, तभी तो पूरे देश का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कायम है।
जिस विश्वास के साथ मोदी जी की गारंटी को पूरा करने के लिए प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी है, लोगो के इस विश्वास पर सरकार जरूर खरा उतरेगी। अपने शुरुआती काम से ही सीएम विष्णुदेव साय ने संकेत दे दिया है कि वह अपने नेतृत्व में प्रदेश को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने में संकल्पित है। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी आरएन गौतम, स्वरूप मेश्राम, विजय जैन, तरेंद्र चन्द्राकर, हरिओम साहू, हंसराज साहू, शिशुपाल नेताम, धनीराम साहू, संबलपुर के सरपंच राजेश चन्द्राकर आदि किसान मौजूद थे।