कोलियारी में रामधुनी का समापन, विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन हुए शामिल
धमतरी। धमतरी विधानसभा के ग्राम देमार में साई जन्मोत्सव के पावन अवसर पर त्रि दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम नाम महायज्ञ में गांव एवं आसपास के गांवों से विभिन्न टोली द्वारा राम नाम जाप, संगीतमय भजन कीर्तन एवं झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसके समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक ओंकार साहू रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विजय देवांगन ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री अंबर चंद्राकर, बिट्टू साहू, मनोहर सिन्हा, दुवेन्द्र साहू, धनराज टण्डन, जनकराम ध्रुव, यशवंत साहू, विनोद साहू, सूरज पासवान, आशुतोष खरे उपस्थित रहे. विधायक ओंकार साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र वासियों पर भगवान सियाराम जी, भगवान श्री राधाकृष्ण जी, साई बाबा जी की कृपा बनी रहे. उन्होंने सभी को साई जन्मोत्सव पर्व की बधाई दी. आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरी दुनिया में रामायण का मंचन एवं मानसगान के जरिए आराध्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रामायण मानस मंडली महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि रामधुनी प्रतियोगिता एवं रामनाम महायज्ञ आयोजन की परंपरा ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से चली आ रही है जिनका उद्देश्य गांव में धार्मिक आस्था, सुख समृद्धि शांति के साथ अच्छी वर्षा एवं अच्छी फसल की कामना भगवान श्रीराम से किया जाता है।