कल से होगी श्रावण मास की शुरुआत, शिवालयों में उमड़ेगी भक्तो की भीड़
बोलबम कांवरिया कल्याण संघ निकाली जाएगी भव्य कांवर यात्रा
धमतरी। कल से सावन माह की शुरुआत हो रही है। जिसकी तैयारियां जिले के सभी शिव मंदिरो में हो रही है। कल अलसुबह से ही शिव मंदिरो में भक्तों की भीड़ जुटेगी। माह भर लोग भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर अपनी आस्था प्रकट करेंगे। हर साल की तरह इस साल सावन मास धूमधाम से मनाया जाएगा.
इतवारी बाजार स्थित किले के बूढ़ेश्वर महादेव, रिसाई पारा के नागेश्वर महादेव मंदिर, शिव चौक के बटूकेश्वर महादेव, मकई चौक के मकेश्वर महादेव, हटकेशर के नागेश्वर महादेव, बनियापारा के सिदेश्वर महाकालेश्वर मंदिर, रुद्री स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयो में तैयारी की गई है. बोलबम कांवरिया कल्याण संघ 22 जुलाई को भव्य कांवर यात्रा निकाली जाएगी. जो कि 19 अगस्त को संपन्न होगा. अलसुबह कावरियें रुद्री स्थित रुद्रेश्वर घाट पहुंचेंगे।
जहां कांवर में जल भरकर पहले रुद्रेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर पदयात्रा करते हुए शहर पहुंचेंगे। इसके पश्चात शहर के शिवालयों से होते हुए इतवारी बाजार स्थित बुढ़ेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर कांवर यात्रा सम्पन्न करेंगे। साथ ही किले के बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शिव महापुराण कथा का आयोजन भी किया जाएगा।