Uncategorized
घनी झाड़ियों में मिली मादा तेंदुए की लाश
धमतरी। आज एक तेंदुआ का शव मिला। जिसे वन विभाग ने कब्जे में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र अंतर्गत सिहावा के ग्राम सेमरा के बीच जंगल में घनी झाड़ियों के बीच तेंदुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया। तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर झाड़ियों से तेंदुआ को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि तेंदुआ मादा और उस उम्र मात्र 4 वर्ष की है। वन विभाग द्वारा पशु चिकित्सकों को बुलवाया गया है, जांच व पोस्टमार्टम के पश्चात मौत के कारणों को खुलासा हो पाएगा। एसएस नाविक एसडीओ वन विभाग द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया तेंदुए की मौत का कारण घनी झाड़ियों में फंसने के कारण होना प्रतीत हो रहा है। सही कारणों की जानकारी चिकित्सकीय परीक्षण के बाद हो पाएगा।