शशि पवार को प्रदेश कार्यसमिति में लिये जाने पर भाजपाइयों ने दी बधाई
धमतरी। धमतरी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार को प्रदेश कार्यसमिति में लिये जाने पर भाजपाइयों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में उनसे मिलने जिले के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे। उनके 4 वर्ष से भी अधिक के स्वर्णिम कार्यकाल के लिये उन्हे साधुवाद दिया और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप मे मिली नयी जिम्मेदारी के लिये शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालों मे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, कविंद्र जैन, अर्चना चौबे, बीथिका विश्वास, कमल डागा, राजेंद्र गोलछा, नागेंद्र शुक्ला, दयाराम साहू, विकल गुप्ता, रोहिताश मिश्रा, शरद चौबे, मुरारी यदु, हेमंत चंद्राकर, राम खिलावन चंद्राकर, हेमंत माला, खिलेश्वरी किरण, तेजराम साहू, कोमल यदु, अमन राव, अवनेंद्र साहू, गजेंद्र साहू, रामायण साहू, प्रीतम साहू, संतोष चंद्राकर, संतराम साहू, किरण साहू, राकेश साहू, दमयंतिन साहू, केशव साहू, पूर्णिमा बनपेला, गीतेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।