साईबर क्राईम के रोकथाम के लिये खुला प्रशिक्षण केन्द्र
धमतरी । साईबर क्राईम के रोकथाम और जन सामान्य को इसकी जानकारी देने के लिये भारतीय साईबर परिसर द्वारा धमतरी के सामुदायिक भवन में प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी विधायक रंजना साहू शामिल हुए। अध्यक्षता महापौर विजय देवांगन ने की। विशिष्ट अतिथियों में एसपी प्रशांत ठाकुर, डीएसपी मणिशंकर चन्द्रा एवं पूर्व महापौर अर्चना चौबे उपस्थित थे। विशेष वक्ता के रूप में साइबर विशेषज्ञ आयुष गुहा, सोनाली गुहा एवं मोनाली गुहा शामिल हुए।
विशेष वक्ताओं द्वारा साईबर क्राईम का अर्थ, उनसे होने वाली घटनाएं और उन घटनाओं से बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। उक्त कार्यक्रम में धमतरी नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाके के लोगों व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रूद्र साईबर पर्फिशिएंट के संचालक प्रसुन तिवारी एवं सह संचालिका आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र में विभिन्न कोर्स के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू है।