बोल बम सेवा समिति कुरूद के 251 कंवारिया का जत्था बाबा बैधनाथ रवाना
विगत 24 वर्षो से समिति करते आ रही है काँवर यात्री सदस्यों के लिए विशेष व्यवस्था-भानु चन्द्राकर
सावन महोत्सव 2024 का आयोजन बोल बम सेवा समिति ने इस बार भी सभी काँवरिया सदस्यो के लिए खास व्यवस्था कर 226 कंवरियों सहित 25 सेवक सदस्यों कुल 251 काँवरियों का जत्था आज बाबा बैधनाथ धाम के लिए रवाना किया. बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने कहा कि हमारी संस्था पूरे प्रदेश मे इतनी बड़ी संख्या मे कंवारिया का जत्था ले जाने वाली पहली संस्था है जो पिछले 24 वर्षों से इतनी बड़ी संख्या मे बोल बम सदस्यो के लिए यात्रा की व्यवस्था करते आ रही है . हम सब शिव-भक्त और क्षेत्रवासी इस यात्रा के लिए ललायित रहते है जिससे हमारी संस्था गौरवान्वित महसूस करती है.पिछले 23 वर्षों से इस आयोजन के लिए बाबा बैधनाथ ने हमारी संस्था को अपार शक्ति दिया है जिसमें हमारे क्षेत्र सहित विभिन्न जगहों से अमीर-ग़रीब सभी सदस्यो की टोली हमारे संस्था के सदस्य के रूप मे इस यात्रा के लिए परंपरा बनाने की ओर अग्रसर हो रहे है.हमारी संस्था भी पूरे वर्ष भर जागृत संस्था के रूप मे क्षेत्र मे अनेकों धार्मिक और समाजिक कार्यों के लिए प्रतिनिधित्व कर बाबा बैधनाथ के आशीर्वाद से सदस्यगण निरंतर कार्य कर रहे है .
यात्रा की तैयारी और ज़िम्मेदारी पिछले छै महीने से चालु हो जाता है, चार माह पूर्व सभी लोगो के लिए ट्रेन मे रेलवे आरक्षण करा लिया जाता है ! हाटल और रास्ते मे रूकने की व्यवस्था भी छै माह पूर्व करा लिया जाता है.पश्चात सभी सदस्यों को यात्रा व्यवस्थित करने के लिए संस्था की ओर से 15 से 20 मुखिया बम को अध्यक्ष द्वारा प्रभारी के रूप मे ज़िम्मेदारी दिया जाता है.सभी बोल बम सदस्यों के लिए वाहन की व्यवस्था रहता है, 25 सेवक सदस्यो की टोली यात्रा के दो दिन पूर्व ही दो पिकअप वाहन से भंडारा का समान लेकर बम सदस्यो के भोजन और नासते का व्यवस्था के लिए यहाँ से रवाना हो जाते है .जिससे बोल बम सदस्यो के लिए सुचारू व्यवस्था हो सके.यात्रा पूर्व निर्धारित 21 जुलाई को रायपुर रेलवे जंक्शन से दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से सदस्यो के लिए सीट आरक्षित है सुबह 10 बजे सभी सदस्य चंडी मंदिर कुरूद एवं जलेश्वर महादेव परिसर मे इकट्ठा होकर बोल बम सदस्यगण पूजा अर्चना कर रायपुर के लिए रवाना हुए.जहां रेल्वे स्टेशन रायपुर मे कुरूद क्षेत्र के विधायक अजय चन्द्राकर के धर्म पत्नी प्रतिभा चन्द्राकर द्वारा काँवरियों का स्वागत सत्कार भी किया गया, कुरूद क्षेत्र के बोल बम सेवा समिति के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कुरूद क्षेत्र की ख़ुशहाली, तरक़्क़ी के लिए बाबा बैधनाथ जी से प्रार्थना कर सभी सदस्यो को मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दिये.ट्रेन मे भी भोजन नासते की व्यवस्था रहता है और 18 घंटे के सफ़र पश्चात झारखंड मे जसीडीह स्टेशन मे सभी काँवरियों के लिए बस का इंतज़ाम रहता है जहाँ से देवघर ( बाबाधाम ) मे सब लोग होंटल मे समान रखकर सुल्तानगंज-गंगा नदी ( बिहार ) के लिए प्रस्थान करते है.वही रास्ते मे हमारे सेवक सदस्यगण भोजन का इंतज़ाम पहले से किये रहते है, भोजन कर सभी लोग परंपरा अनुसार पिछले कई वर्षों से हमारे सदस्यगण सावन के पहले सोमवार को गंगा नदी मे स्नान कर वहाँ से जल लेकर काँवरिया बाबा बैधनाथ धाम 105 कि.मी. यात्रा प्रारंभ करते है.हमारे सेवक सदस्यगण पूर्व निर्धारित जगहों मे सभी बोल बम सदस्यो के लिए भोजन और विश्राम का व्यवस्था रास्ते भर करते आते है और तीन दिनों के काँवर यात्रा के पश्चात सभी लोग देवघर ( बाबाधाम ) मे पंडा जी के यहाँ इकट्ठा होकर हमारे सदस्यगण अलग अलग टोलियों मे बँटकर बाबा मंदिर मे काँवर के एक लोटे का जल चढ़ाकर मनोकामना ज्योतिलिंग बाबा बैधनाथ जी और मैया पार्वती जी से आशीर्वाद प्राप्त कर सभी बोल बम सदस्य अपने मंगलकामना के लिए मन्नत माँगते है, क्षेत्र और प्रदेश के ख़ुशहाली के लिए प्रार्थना करते है.बाबाधाम दर्शन के पश्चात काँवरिया दुसरे लोटे का जल देवघर से 40 कि.मी.दूर बाबा वासुकीनाथ मे वाहन से जाकर जल चढ़ाते है बाबा बासुकीनाथ का मान्यता है जो काँवरिया बाबा बैधनाथ मे जल चढ़ाएँगे उसका दुसरे लोटे का जल बासुकीनाथ जी मे चढ़ना अनिवार्य है तभी जाकर यात्रा पूर्ण होता है और शिव-भक्तों की मनोकामना पुरा होता है.काँवरिया सदस्यगण बैधनाथ दर्शन के बाद 27 एवं 29 जुलाई को पुन: दुर्ग-दानापुर ट्रेन मे वापसी के लिए प्रस्थान करेंगे, रायपुर मे सभी सदस्यो के लिए बस का व्यवस्था रहता है, सब लोग अपने अपने घर मे बाबा बैधनाथ दर्शन का यात्रा वृतांत की चर्चा करते है .इस प्रकार सभी काँवरिया सदस्य बाबा बैधनाथ का दर्शन कर सावन माह भर अपने आराध्य महादेव का आराधना करते है . हमारी संस्था बोल बम सेवा समिति बाबाधाम से आने के बाद सावन भर यहाँ के क्षेत्रवासियों और शिव भक्तों एवं काँवरियों के लिए भोजन-भंडारा, प्रसादी वितरण, धार्मिक कार्यक्रम, सत्संग कार्यक्रम का व्यवस्था कर सावन महोत्सव मनाती है, सावन माह मे विदाई के लिए बोल बम भवन मे पुजा अर्चना कर प्रसादी का व्यवस्था सदस्यों, शिव भक्तों के लिए करती है, सेवक सदस्यो सहित सभी प्रभारियों, सहयोगियों को समिति की ओर से बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर द्वारा आभार व्यक्त किया जाता है.