सिंध गरबा में शामिल हो रहे 60 वर्ष से ऊपर के भी प्रतिभागी
धमतरी। सिंध शक्ति महिला संगठन के तत्वाधान में आयोजित सिंध गरबा नाइट में अलग-अलग रंगों के पोशाक में भक्तों ने गरबा के माध्यम से मां अम्बे की आराधना की। साथ ही स्पर्धा का भी आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायकों ने किड्स गल्र्स में पहले ही नाम रितिका बोधवानी किड्स बॉय में यशराज छुगानी मेल में आदित्य पिंजनी गल्र्स में नमिता कमरानी सोनाली मूलवानी फीमेल में तीन लोगों को निकाला। ईशा मूलवानी जेसिका राजवानी और पूजा राजवानी यह सभी बंपर प्राइस के प्रतिभागी बने हैं। इस तरह अब बपंर प्राइज के लिए 14 प्रतिभागी हो चुके हैं। कुल 42 प्रतिभागी बनेंगे।
दिलचस्प बात यह है कि सिंध गरबा नाइट में 60 वर्ष से ऊपर के लोग भी अपनी सहभागिता दे रहे हैं। बताया गया कि 60 वर्ष से ऊपर के मंजू वरलियानी और रश्मि केसवानी भाग लेकर नई-नई बहुओं को टक्कर दे रहे हैं। गरबा में रोमी सावलानी सुनील रेवलानी कुमकुम रेवलानी के साथ मयंक पंजवानी विजय मोटवानी राजा वाधवानी बंटी वाधवानी अशोक राखेजा का सहयोग मिल रहा है.