जीवन का उद्धेश्य जानकर उस पर धैयपूर्वक अमल करने से सफलता जरूर मिलेगी – डीएसपी नेहा पवार
शासकीय सुखराम नागे कॉलेज नगरी में आयोजित रासेयो शिविर में बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन
नगरी। शासकीय सुखराम नागे कॉलेज नगरी में डॉ. मनदीप खालसा के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी राजाराम मेहरा तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ंदीपा देवांगन के संयोजन में रासेयो ईकाई का शिविर खम्हरिया में लगाया गया है। शिविर के तृतीय दिवस में दैनिक दिनचर्या पूर्ण करने के पश्चात् परियोजना कार्य में स्वयंसेवक दलो द्वारा वृक्षारोपण व गंदी नालियों की साफ-सफाई की गई। बौद्धिक परिचर्चा सत्र में मुख्य अतिथि नेहा पवार, डीएसपी धमतरी ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से स्वयंसेवकों के साथ-साथ ग्रामजनो के समस्याओं का भी समाधान भी किया। उन्होने कहा कि अपने जीवन के उद्धेश्य का पता लगाकर उस पर धैयपूर्वक अमल करने से जरूर प्राप्त कर लेगें। आज के समय की गंभीर समस्या साइबर क्राइम से बचाव पर परिचर्चा की गई। शोभाराम ठाकुर ने पीएससी जैसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में जानकारी दी। डॉ. पूजा जैन दंतरोग विशेषज्ञ ने शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व स्वयंसेवकों का दंत परीक्षण किया एंव बताया कि कैसे हमें दातों की सफाई करनी है। बौद्धिक परिचर्चा में अजय नाहटा, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष, कार्यक्रम अधिकारी राजाराम मेहरा, सहायक अधिकारी डॉ. दीपा देवांगन, रंजना साहू, रविकांत दुबे, प्रदीप जैन, कुल्लु निषाद, हरिष सार्वा उपस्थित रहे।