Uncategorized
आमापारा में सुनी गई प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात
धमतरी। आमापारा बूथ क्रमांक 144 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुना गया साथ ही एक पेड़ माँ के नाम लगाया गया। जिसमे बूथ पालक दिलीप पटेल, नीतू त्रिवेदी, नरेश नोटवानी, सुखिया बाई, रानी बाई, दर्शना त्रिवेदी, पलक, तेजल जिनल उपस्थित रहे।